390 Views
गोंदिया।(30 नवं.) केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय विमानन व सहकार राज्यमंत्री तथा पुणे से सांसद मुरलीधर मोहोळ ने सामने आकर सोशल मीडिया पर चल रही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर नाम की चर्चा पर ब्रेक लगाया है।
मोहोळ ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर एक्स हैंडल पर लिखा, सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर मेरे नाम को लेकर चल रही चर्चा में कोई तथ्य नहीं है। ये निरर्थक व सिर्फ काल्पनिक है। उन्होंने कहा हमनें महाराष्ट्र में चुनाव भारतीय जनता पार्टी से हमारे नेता मा. देवेन्द्र जी के नेतृत्व में लड़ा और महाराष्ट्र के लोगों ने ऐतिहासिक जीत दिलाई।
उन्होंने आगे लिखा, भारतीय जनता पार्टी में पार्टी का अनुशासन और पार्टी का निर्णय ही सर्वोपरि है। ऐसे फैसले संसदीय बोर्ड में आम सहमति से होते हैं, सोशल मीडिया पर चर्चा से नहीं। और एक बार संसदीय बोर्ड में निर्णय हो जाने के बाद, पार्टी का निर्णय हमारे लिए सर्वोच्च होता है। इसलिए सोशल मीडिया पर मेरे नाम की चर्चा फिजूल है.
केंद्रीय मंत्री मोहोळ ने भले ही अपना स्पष्टीकरण देकर खुद को साफ दिखाने का प्रयत्न किया हो, पर अंदर से यही खबर है कि ये खबर भी वही से लीक हुई है। कहा जाता है कि मोहोळ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एकदम विश्वसनीय में आंके जाते है। महाराष्ट्र में नए नाम और मुहर लगना कोई नई बात नहीं हो सकती। ऐसा भाजपा ने मध्यप्रदेश में करके दिखा दिया है।