“पर्युषण पर्व” तप, तपस्या, संयम व क्षमा का पर्व- राजेन्द जैन, 

1,137 Views

उत्तम संयम धर्म के दिन महाआरती का सौभाग्य राजेंद्र जैन पांड्या परिवार को हुआ प्राप्त..

गोंदिया: दिगंबर जैन समाज का पर्युषण महापर्व शुरू हैं। इस दौरान प्रत्येक दिन धार्मिक उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। १२ सितंबर को उत्तम संयम धर्म के दिन अशोक नगर से पधारे विद्वान भैय्याजी राजकींगजी जो अलग अंदाज में शास्त्रोयुक्त माध्यम से नित्य पूजन व स्वाध्याय करा रहे हैं।
इसी शुभ दिन भगवान की महाआरती करने का सौभाग्य पांड्या परिवार को प्राप्त हुआ। परिवार के वरिष्ठ देवेंद्र पांड्या, ज्ञानचंद पांड्या, वसंत  पांड्या, नरेश पांड्या, निखिल जैन, आशिक जैन, सभी ने परिवार द्वारा पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के निवास से भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पहुंची।
शोभा यात्रा में ट्रस्टी राजेश जैन(कल्लू), राजकुमार एन जैन, रवि कासलीवाल, समाज के प्रमुखों के साथ समाज बंधू शहर के प्रतिष्ठित नागरिक व विशेष वेश भूषा में धार्मिकता के साथ अनेक बहनें उपस्थित थी।
पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा यह पर्व तप, तपस्या, संयम व क्षमा का हैं, पुरे विश्व में शांति हो सभी का कल्याण हो इस भावना व भगवान महावीर के अहिंसामयी संदेश जियो और जिने दो की भावना के साथ उत्साह से यह पर्व मनाया जा रहा हैं।
 इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजैन्द्र जैन के पारिवारीक सदस्यो के साथ दिगम्बर जैन समाज के सर्वश्री अशोक ठोलिया, मुकेश जैन काका, रोहित जैन, राजेश जैन हार्मनी, संजय जैन लाडली, बबला जैन बजाज, संकल्प जैन, गोलू जैन, मधुलिका यश आदित्य पांडया, सुशांत जैन, सोनू जैन बलराम, अमन पाटनी, मनोज पाटनी, हिरेश जैन, अतुल जैन, हर्ष जैन, तनेश जैन, संदीप जैन चक्की, संदीप जैन, लाडली, टंट्टभैया, संतोष भेलावे, आलोक द्विवेदी, विनीत सहारे, संजय जैन, संकल्प जैन, नवीन जैन, संदीप जैन,  हर्ष जैन, आर्यन जैन,  नानू मुदलियार, अखिलेश सेठ, केतन तुरकर, दिनेश अग्रवाल, देवेन्द्रनाथ चौबे, नागेन्द्रनाथ चौबे, भुवनेश चौबे,  अमोल बेलगे, शिवम अग्रवाल, पप्पू महाराज, चंचल चौबे, हरबक्ष गुरनानी, जयंत कछवाह, प्रवीण बैस, हरगोविंद चौरसिया, मृतुन्जय सिंग, अजय झा, बंटी मिश्रा, अनुज जैसवाल, नागों बंसोड़, बिट्टू सोनपुरे, राज शुक्ला, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, रौनक ठाकुर, नरेंद्र बेलगे, सहीत जैन व समाज के अन्य नागरिको के साथ निवास स्थान से मंगल गीत गाते हुए आरती लेकर मंदिरजी तक पहुंचे l
महाआरती में सभी समाज व धर्म प्रेमी बंधुओं की उपस्थिति में धार्मिक उत्साह के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ l श्री राजेन्द्र जैन ने महाआरती मे सभी सम्मीलितों का अभिनंदन किया l

Related posts