नाना के बड़बोलेपन पर शिवसेना का प्रहार, कांग्रेस के अहंकार को महायुति दिखाएगी जगह- मुकेश शिवहरे

1,458 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने 13 सितंबर को कांग्रेस के घरवापसी कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के बड़बोलेपन पर तिखा प्रहार किया।

मुकेश शिवहरे ने कहा, भंडारा-गोंदिया लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत मात्र 35 हजार वोटों से हुई है। ये जीत एक्सिडेंटल जीत है। छोटी सी जीत पर अहंकारी होकर बड़बोलेपन बातें करना ठीक नही है।

मुकेश शिवहरे ने कहा, भाजपा-शिवसेना और एनसीपी की महायुति सरकार राज्य को उन्नति की दिशा पर लेकर जा रही है, जो कांग्रेस के आंखों में खटक रही है। लाडली बहन जैसी योजना से करोड़ो बहनों को आज इस सरकार ने आर्थिक बल देने का कार्य किया है। आज राज्य में महायुति की बढ़ती जनलोकप्रियता से कांग्रेस और उनके सहयोगी दल घबराए हुए है। तभी ऊलजुलूल बयानबाजी कर जनता में नकारात्मकता फैलाने का कार्य कर रहे है।

प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बड़बोलेपन, कांग्रेस की लूटिया डूबी देंगे। भंडारा-गोंदिया की सातों विधानसभा सीटों पर महायुति की स्थिति बेहतर है। किसी के इधर से उधर जाने पर जनमानस बदला नही जा सकता। महायुति बताएगी इन सीटों पर कौन कितने पानी में है।

Related posts