छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा की अवमानना करने वाले दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई- एड. योगेश अग्रवाल (बापू)

725 Views

 

राजकोट किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने से देश के आदर्श शिवाजी महाराज के अपमान के संबंध में मा. राष्ट्रपति के नाम शहर काँग्रेस ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

गोंदिया:- सिंधुदुर्ग जिले की मालवन तहसील के राजकोट किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण 4 दिसंबर 2023 में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। महाराष्ट्र सरकार और भारत सरकार के दबाव में घटिया निर्माण और अनुभवहीन ठेकेदार के कारण यह प्रतिमा मात्र आठ महीने में ढह गई। इस घटना से न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के आदर्श शिवाजी महाराज का अपमान हुआ है और करोड़ों शिवप्रेमी आहत हुए हैं।

एक तरफ 50-50, 100 साल पुरानी मूर्तियां आज भी ज्यों की त्यों खड़ी हैं, वहीं दूसरी तरफ महायुती के काल में मूर्तियां प्रधान मंत्री द्वारा अनावरण किये जाने के बाद भी केवल आठ महीनों में ढह रही है।

कांग्रेस पार्टी मांग कर रही है कि ठेकेदारों, मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों, निर्माण विभाग के अधिकारियों और जिन दोषियों द्वारा यह घटिया काम किया गया, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और महाराष्ट्र सरकार तत्काल इसका जवाब तलब करें ऐसी मांग गोंदिया शहर काँग्रेस अध्यक्ष ऍड योगेश अग्रवाल बापू ने की । इस मांग के साथ सभी काँग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

निषेध मोर्चे में एवं ज्ञापन सौपते हुये शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट योगेश अग्रवाल बापू, प्रदेश सचिव अमर वराडे, जिला उपाध्यक्ष जहीर अहमद, कृषि उत्पन्न बाजार समिति उपसभापति पप्पू पटले, कृष्ण बिभर शहर अध्यक्ष एनएसयूआई, सुशील खरकाते शहर अध्यक्ष ओबीसी विभाग, राजीव ठकरेले, अमन तिगाला, नगरत्न बनसोड, विष्णु नगरीकर, टी जी तुरकर, मंथन नंदेश्वर, योगेश भेलावे, कोटेश्वर जामवंत,भरत खापर्डे, पवन नागदेवे, जुनैद पठान, धनीराम बरईकर, कशिश चंद्रिकापुरे, नियाज अली सैयद, शैलेश जयसवाल, प्रकाश पाठक, हर्ष ग्वालवंशी, सौरभ चौहान देवचंद बिसेन, मनीष चौहान, दीपक बोरकर, भूपेंद्र वैद्य, राजेंद्र दुबे, रामभाऊ शेंडे, योगेश भेलावे, रमेश फूले, मोहनचंद्र पवार, अजय राहंगडाले, आकाश उके, राजा खान मंथन बोपचे, सार्थक बोरकर, हर्ष ग्वालवंशी, सुमित महाजन, अमन भोरे, ओमप्रकाश वंजारी, सौरभ चौहान, जुनैद पठान, देवेंद्र दमाहे आदि उपस्थित थे।

Related posts