विधानसभा चुनाव बाद, एक वर्ष के रिकॉर्ड अवधि में पुरा होंगा रेल्वे उडानपुल का निर्माण- गोपालदास अग्रवाल

375 Views

दुर्गा चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर में सोलर विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ..

गोंदिया : गोंदिया शहर दुर्गा चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर में सोलर विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के शुभ हस्ते,
राधेश्याम अग्रवाल (भाया), दामोदर अग्रवाल, किसनलाल खंडेलवाल, वल्लभदास सोनी, वासुदेव बरबटे, गजाधर लिल्हारे, अशोक चौधरी, शहर अध्यक्ष अमित झा, पार्षद शकीलभाई मन्सुरी की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ।
प्रस्तावना रखते हुए अजय खंडेलवाल ने कहा कि, शहर के हृदयस्थल दुर्गा चौक के इस श्री दुर्गा मंदिर का निर्माण सभी समाजबंधुओं के प्रयत्नों से कुछ वर्ष पुर्व पुर्ण हुआ और हजारों की संख्या में श्रध्दालु मंदिर से जुडते चले गए। हम सभी ने मिलकर मंदिर की व्यवस्थाओं को सुसज्ज करने के लिये हर संभव प्रयत्न किये। हमारे भाई पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोदिया के सभी देवस्थानों-सामाजिक संस्थानों के लिये शासन से निधी उपलब्ध करायी और इस दुर्गा मंदिर परिसर में विद्युती उत्पादन के लिये सोलर बिजली प्लांट लगाने हेत् 10 लाख रूपये की निधी आवंटित करायी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, गोंदिया एक धार्मिक नगरी है और निश्चित रूप से हमारे देवस्थानों से हजारों श्रध्दालु्जुडे हुए है। जिस तरह राज्य सरकार अन्य जिलों में देवस्थानों-सामाजिक संस्थानों के सक्षमीकरण हेतु शासकीय निधी आवंटित करती है, हमने भी प्रयत्न किये और माताराणी के आशिर्वाद से शासन से 5 करोड रूपये की निधी मंजुर करायी है, जिससे मुख्यत: श्री रामदेवबाबा मंदिर के भव्य गुंबज, श्री झिरीया मंदिर का नवनिर्माण, मनोहर चौक स्थित शिव मंदिर का सौंदर्यींकरण, सरकारी कुए के पास के शिवमंदिर का सौंदर्यीकरण, सब्जी मंडी स्थिती श्री शीतला माता-नृसिंह मंदिर जिणोंध्दार, ग्राम नागरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर का सौंदर्यीकण सहित अनेकों मंदिरों का जीर्णोध्दार-नवनिर्माण किया जा रहा है। उक्त निधी से श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा की
पिंडकेपार गौशाला को भी हमने प्रयत्न कर 30 लाख रू.की स्वीकृत करायी है।
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने आगे कहा कि, माता राणी की कृपा से विगत वर्षों में हमने गोंदिया शहर के हर नागरीक को शहर सुविधा देने के प्रयत्न किये। नविन रेल्वे उड़ानपुल और बायपास मार्ग बनाया, वहीं शासकीय मेडीकल कॉलेज, ANM-GNM नर्सिंग कॉलेज, शासकिय पॉलीटेक्सनीक कॉलेज जैसे संस्थान लाये।
प्रशासन को चुस्त-दुरूस्त करने के लिये जयस्तंभ चौक पर भव्य प्रशासकीय इमारत निर्मित कर, किराये की इमारतों में दुर-दुर अलग-अलग जगह चल रहे सभी शासकीय कार्यालयों को एक स्थान पर लाकर जहां शासकीय कार्यप्रणाली को तेज किया, वहीं आम नागरीक को भी कुछ राहत देने में हम सफल रहे।
जल्द ही राज्य में विधानसभा के चुनाव होने है और सबने आशिर्वाद दिया तो गत ५ वर्षों से प्रलंबित रेल्वे उडानपुल का निर्माण एक वर्ष के रेकॉर्ड समय में पुरा कराकर दिखाएंगे, वहीं शहर के पश्चिमी बायपास मार्ग जैसे कार्यों को पुर्ण कराकर गोंदिया शहर की व्यापारीक गतिविधियों को बढ़ाने और भविष्य में इस गोंदिया शहर के विकास में और अनेकों मिल के पत्थर जोडेंने का प्रयत्न रहेंगा, ऐसे उदगार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये।
प्रमुख रूप से किसनलाल जयप्रीया, किरण मुंदडा, रमेशचंद्र सोनी, कमलेश खोखरे, मोहनलाल खंडेलवाल, सतिश राठी, रितेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सत्यनारायण खंडेलवाल, हेमेन्द्र पोददार, नारायण शर्मा, सुमित भालोटीया, मुस्कान ईसरका, मनिष अग्रवाल, पं कचरूजी शर्मा, जाहरचंद असाटी, पं विनोद तिवारी, पवन गोटे, अस्सु दवे, एड.शंकरलाल महादुले, नरेश जैन, सुरेश अग्रवाल (बाबा), राजकुमार खंडेलवाल, कमल पुरोहित, हरगोविंद अग्रवाल, रमेश अग्रवाल (आर.के.), रोशन अग्रवाल, हरिष पुजारा, शशी ईसरका, संतोष अग्रवाल (विकास), अजय खंडेलवाल, राजा ईसरका, आनंद प्रोहित, अमित अग्रवाल, पं.अशोक शर्मा, सुरेश लोहिया, विमल असाटी, पंकज अजमेरा, जुगनु बम्गा, विजयकुमार मुंदडा, अनिल पाटनी, मुकेश जलवाण्या (गुड्डू ) महेन्द्र (मोंटू) पुरोहित, राम पुरोहित, चेतन पटेल, राजेश जोशी, मनोज एल.जोशी, रवि कासलीवाल, शशी गुप्ता, प्रकाश कोठारी, गणेश अग्रवाल, दिनेश एन, अग्रवाल, मोहन खंडेलवाल, स्योग खंडेलवाल, भैयालाल मोटघेरे, दासबाबु परिवार, दिलीप खंडेलवाल, देवेनद्र अग्रवाल, किशन शर्मा (पानीवाले), नवनित खंडेलवाल, सुशांत खंडेलवाल (विक्की), विक्की यादव, कान्हा यादव, अरोरा ट्रेडर्स, सतगुरू ट्रेडर्स, हरिष भावनानी, इंद्रेश निर्मल, कैलाश यादव, बबलु ठाकुर, अमित यादव व वॉर्डवासी बडी संख्या में उपस्थित थे।

Related posts