GONDIA SPORTS: जिल्हास्तरीय रोप रिकपिंग स्पर्धा का उद्घाटन समारंभ संपन्न..

145 Views

 

गोंदिया। रोप रिकपिंग असोसिएशन ऑफ गोंदिया द्वारा आयोजित जिल्हास्तरीय रोप रिकपिंग स्पर्धा का उद्घाटन समारोह साकेत पब्लिक स्कूल गोंदिया में संपन्न हुआ।

स्पर्धा के उद्घाटक श्री विंध मुकेश शिवहरे ( शिवसेना जिल्हाप्रमुख गोंदिया) , कार्यक्रम अध्यक्ष श्री चेतन बजाज (संस्थापक साकेत पब्लिक स्कूल गोंदिया), श्री कृष्णकुमार सोनी (प्राचार्य साकेत पब्लिक स्कूल गोंदिया ), श्री डॉ आनंद मकवाना सर, जितेंद्र ( पिंटू) बावनकर ( शिवसेना उपजिल्हाप्रमुख गोंदिया), उपेंद्र लांजेवार (शिवसेना शहर प्रमुख), श्री चेतन मानकर (अध्यक्ष रोप रिकपिंग असोसिएशन ऑफ गोंदिया ), श्री दिपक सिक्का ( सचिन रोप रिकपिंग असोसिएशन गोंदिया), जितेंद्र पालांदुरकर , मिलिंद रहांगडाले, स्नेहदीप कोकाटे, अतुल बिसेन, अक्षय बनकर, आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन संपन्न हुआ ऐसा घोषित कर स्पर्धा को सफल करने के लिए के अक्षय बनकर ( जिल्हा रोप रिकपिंग प्रतियोगिता निदेशक राज्य पंच), अतुल बिसेन, उज्जवल बाणासुरे, प्रतीक लाडेकर, अक्षय बनकर, शुभम पिसोड़े, मंगेश कावरे, उज्जवल हुमे, आदित्य वैद्य, राजा नेवारे, संतोष बनकर का समावेश रहा।

स्पर्धा के उद्घाटन में मार्गदर्शन करते हुए खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की वह आने वाले समय में खिलाड़ियों के भविष्य के लिए राष्ट्रीयता अंतर्राष्ट्रीय दर्जे के खिलाड़ी तैयार करने के लिए एक छोटा सा प्रयास करने का काम किया गया। और आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन सचिव दिपक सिक्का द्वारा किया गया।

Related posts