विधायक फुके पहुँचे, पवनी व लाखांदुर तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, स्थिति का लिया जायजा..

457 Views

 

प्रतिनिधि। 24 जुलाई
पवनी। पूर्व विदर्भ के भंडारा जिले में पिछले 4-5 दिनों से सतत जारी बारिश से बाढ़ के हालात निर्माण हो गए। जिले के दौरे पर आए पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. परिणय फुके ने भंडारा स्थित वैनगंगा नदी सहित पवनी और लाखांदुर तहसील के अनेक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर वहां के हालातों का निरीक्षण किया।

विधायक फुके ने पवनी तहसील अंतर्गत आने वाले बाढ़ क्षेत्र आकोट/वासेड़ा, पालोरा, लोणारा, भेंडाला, आसगाँव, बोरगांव, व लाखांदुर तहसील अंतर्गत विरली, ओपारा, भागड़ी डोकेसरण्डी, चिचोली आदि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर हालातों का निरीक्षण किया। अनेक क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुसने से स्थिति बेकाबू है। खेत-खलिहान बर्बाद हो गए है। फसलें चौपट हो गई है।

इस विकट परिस्थितियों में दौरे के दौरान श्री फुके के साथ निवासी उपजिलाधिकारी, सौ. स्मिता बेलपत्रे, तहसीलदार पवनी महेन्द्र सोनवणे, तालुका कृषी अधिकारी दिनेश काटेखाये, उपविभागीय अभियंता विनोद वानखेडे, कार्यकारी अभियंता सुहास मोरे भी उपस्थित रहे।

विधायक श्री फुके ने स्थिति से निपटने के अधिकारियों को निर्देश दिए, वही बाढ़ हालतों पर नियंत्रण रखने, बचाव व शोध टीम को राहत कार्य हेतु नजर बनायें रखने के निर्देश दिए। वही खेतो में लगाई गई फसलों के बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेकर किसानों को हुई क्षति का पंचनामा करने के निर्देश दिए। फुके ने कहा, जितना भी नुकसान है उन सभी को मदद देने हेतु नुकसान क्षेत्र का निरीक्षण कर शासन को प्रस्ताव भेजे।

Related posts