महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक उन्नति के लिए राज्य सरकार तत्परता से कर रही कार्य – राजेन्द्र जैन

243 Views

 

गोंदिया। राज्य में महिलाओं की उन्नति, उनके आर्थिक एवं सामाजिक विकास तथा शैक्षणिक स्तर पर उनकी प्रगति को बढ़ावा देने पर महायुति सरकार प्रथमदृष्टया पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ना.श्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री ना.श्री अजित पवार, ना.श्री देवेन्द्र फडणवीस की सरकार ने राज्य में लाडली बहन जैसी महत्वाकांक्षी योजना शुरू कर बहनों को आधार देने का कार्य किया है। उक्त प्रतिपादन पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने व्यक्त किया।

गोंदिया तालुका राष्ट्रवादी काँग्रेस महिला सम्मेलन व्दारा द्वारका लॉन में आयोजित उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर महिलाओं के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।

श्री जैन ने आगे कहा, कुछ दिनों पूर्व राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजितदादा पवार ने बजट प्रस्तुत किया था। बजट में अजित दादा ने बहनों को तोहफा देते हुए लाडली बहना योजना की घोषणा की और जुलाई माह से ही 1500 रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया गया। इसके साथ हि बहनों को लाभ देने साल में 3 गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा भी की गई। उच्च शिक्षण संस्थांओं में लडकियों के लिये निःशुल्क, महिलायों उन्नती के लिये बचत गट कि माध्यम से भांडवल उपलब्ध कराना आदि योजनायों लागू करने पर आज मैं महायुति सरकार का इस मंच से बहनों को आर्थिक आधार देने उपस्थित बहनों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूँ।

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा, राज्य में महायुति की सरकार महिलाओं की प्रगति के लिए, उनके शैक्षणिक विकास के लिए कटिबद्धता से कार्य कर रही है। हमारे नेता सांसद श्री प्रफ़ुल पटेलजी, उपमुख्यमंत्री माननिय ना.अजित पवार राज्य के साथ ही केंद्र की योजनाओं का लाभ महाराष्ट्र को मिले इसे लेकर प्रयासरत है। गोंदिया जिला सहित हमारे विधानसभा क्षेत्र में सभी आवेदनकर्ता बहनों को लाडली योजना का लाभ मिले इस हेतु राष्ट्रवादी काँग्रेस कार्य कर रही है।

महिला सम्मेलन में प्रमुख रूप सें राजलक्ष्मी तुरकर, केतन तुरकर, रवी पटले, पूजा अखिलेश सेठ, बिरजूला भेलावे, नेहा तुरकर, अश्विनी पटले, सरला चिखलोंडे, रजनी गौतम, रिना रोकडे, बेनेश्वरी ठाकूर, यमुताई गेडाम, हेमलता पटले, निर्मला ठाकूर, डिलेश्वरी येरणे, उषाताई मेश्राम, बिर्जला मेश्राम, निराशा येरणे, सुनीता पारधी, देवनबाई चव्हाण, विमल बिसेन, प्रमिला बिसेन, किरण बोपचे, सविता शेंडे, प्रतिमा शेंडे, माधुरी बोपचे, निर्मला चिखलोंडे, सुनीता चिखलोंडे, पूजा निरज उपवंशी, किरण पारधी, ज्योती मस्करे, माया पराते, सुनीता गोखें, प्रीती सेलोटे, अलका मेश्राम, डी.एच. बिसेन, हिरवंता वाघाडे, शुभांगी गजभिये, संगीत बोहरे, त्रिवेणी, मुंडेले, उर्मिला मुंडेले, किरण यादव, उषा मेश्राम, स्वाती टेभरें, शोभा गणवीर, पुस्तकला लांजेवार, सुनीता लांजेवार, संतकला मेश्राम, प्रियांका मेश्राम, प्रमिला भेलावे,शकुंतला मांडवे, राणी मांडवे, बबिता खोब्रागडे, किरण गजभिये, उषा मेश्राम, भूमेश्वरी नागपुरे, जिराताई जमरे, दयावंती सहारे, विठाबाई मेश्राम, रूखमाताई जामरे, सविता पाचे, ममता गायकवाड, सुरेखा राऊत, सेवंताताई तुरकर, भावना तुरकर, छन्नु बिसेन, अनुसया तुरकर, रिता तुरकर, सुशीला तुरकर, डिलेश्वरी तुरकर, किरण तुरकर, निशा उईके, संपता देवाधारी, नजमा खान, नाजरा खान. नाजमा खान, दुर्गा पाथोडे, गौतमा ऋषी, संतोषी भागडकर, ललिता वऱ्हाडे, देवेश्वरी नागरीकर, दीपिका धावडे, किरण बारापात्रे, छाया कावडे, मंद डेकाटे, संगीत बोकडे, पायल बागडे, राधा तांडेकर, योगिता भालाधरे, मायाताई गजभिये, सुनिता मॅडम, कुंटण पटले, शारदा पटले, सीमा परिहार, शुभांगी रिनायत, नजमा खान, काजल कांबळे, प्रियंका कांबळे, छाया बावनकर, संगीता पताहे, ज्योती नागभिरे, दीपा चौरागडे, पूजा कोडापे, जोत्सना उईके, शंकरलाल टेभरे, विजय रहांगडाले, प्रदीप रोकडे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, नितीन टेभरे, करण टेकाम, रौनक ठाकूर, एफ सी पटले, धम्मा गणवीर, बालू कोसरकर, प्रतिक पारधी, सहित अन्य कार्यकर्त्या व पदाधिकारी बहुसंख्या में उपस्थित थे ।

Related posts