कल रावणवाडी में निःशुल्क भव्य नेत्र जांच व मोतियाबिन्द शल्य क्रिया शिविर का आयोजन

262 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। खमारी के बाद अब कल 24 जुलाई को रावनवाड़ी में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में निशुल्क भव्य नेत्र जांच व मोतियाबिन्द शल्यक्रिया शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

नेत्र जांच व मोतिया बिंदु शल्यक्रिया शिविर का आयोजन पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रताप मेमोरीयल चेरीटेबल ट्रस्ट, गोंदिया एवं महात्मे नेत्र रूग्णालय, नागपुर के तत्वावधान में रावनवाड़ी स्थित माता मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा जो कि दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित लोगो को नागपुर ले जाने और लाने तथा खाने पीने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। लाभार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, राशनकार्ड की झेरोक्स और ओरिजनल साथ लाना अनिवार्य है।

इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर का अधिकाधिक संख्या में नागरिकों को लाभ उठाने की अपील प्रताप मेमोरीयल चेरीटेबल ट्रस्ट, गोंदिया एवं महात्मे नेत्र रूग्णालय, नागपुर ने की है।

Related posts