1,913 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। 19 जुलाई 2024 के लगभग 13.30 बजे के दौरान एक अज्ञात आरोपी सोने की चेन खरीदने के बहाने वादी वैभव सतीश कुमार खंडेलवाल की मौजा लांजी रोड, आमगांव स्थित खंडेलवाल ज्वेलर्स की दुकान पर आया था।
वादी की दुकान से सोने की चेन वजन लगभग 15.12 ग्राम कीमत लगभग 1 लाख 21 हजार/- रूपये…दुकान से बिना भुगतान किये भाग गया एवं लगभग 200 मीटर दूर भागकर एक अन्य अज्ञात आरोपी क्रमांक 02 के साथ बाइक में बैठकर फरार हो गया।
आरोपी के भागने के बाद फिर्यादि की रिपोर्ट पर थाना आमगांव में अपराध क्रमांक- 305/ 2024 धारा 305(ए), 3(5) भारतीय न्याय संहिता- 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले पर स्थानीय अपराध शाखा की पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर उक्त अपराध की समानांतर जांच में जुट गई, घटना स्थल से अज्ञात व्यक्ति के सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त जानकारी एवं गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने 1) शुभम मुन्नालाल ठाकरे, उम्र 20 वर्ष, निवासी. बटाना, जिला. गोंदिया, 2) अभिषेक योगराज नागपुरे, उम्र 20 वर्ष, निवासी बरबसपुरा, जिला. गोंदिया को हिरासत में लिया.
उक्त अपराध के संबंध में संदेहियों को विश्वास में लेकर गहनता से पूछताछ की गई.. पूछताछ करने पर आरोपी क्र.1 ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल करते हुए कहा कि वह दूसरे साथी के साथ भागा था…आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चुराए गए कुल 1 लाख 25 हजार रुपए कीमत की चेन बरामद कर जब्ती की गई..
वरिष्ठजनों के निर्देशन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबदे, पुलिस उपनिरीक्षक महेश विघ्ने, म.पु.उ.नि.वनिता सैकर, हवा विट्ठल प्रसाद ठाकरे, इंद्रजीत बिसेन, पी.एस. हंसराज भंडारकर, चा.पो. शि. घनश्याम कुम्भलवार द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।