347 Views
गोंदिया। 10 जून
आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन रेलटोली, गोंदिया में पक्ष के इस महत्वपूर्ण दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया।
एनसीपी के प्रदेश सचिव विनोद हरिनखेड़े एवं एनसीपी के जिलाध्यक्ष प्रेमकुमार रहांगडाले की उपस्थिति में भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर ध्वजारोहण कार्यक्रम कर मनाया गया।
गोंदिया जिले की आम जनता को सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व पर भरोसा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में किसान, खेतिहर मजदूर शामिल हैं और प्रफुल्ल पटेल ने हमेशा सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के साथ काम किया है।
उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में जिले में पार्टी के विकास एवं विस्तार के लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की।
पार्टी की वर्षगांठ के कार्यक्रम के दौरान सर्वश्री विनोद हरिनखेड़े, प्रेमकुमार रहांगडाले, राजलक्ष्मी तुरकर, यशवंत गणवीर, बालकृष्ण पटले, नानू मुदलियार, केतन तुरकर, किशोर तरोने, प्रभाकर दोनोडे, मनोज डोंगरे, राजू एन जैन, अजय उमाटे, नीरज उपवंशी, विनित सहारे, सचिन शेंडे, किरण पारधी, भगत ठकरानी, मनोहर वालदे, कमलबापू बहेकार, कैलाश पटले, राजेश भक्तवर्ती, माधुरी नासरे, आशा पाटील, कुंदा दोनोंडे, निता रहांगडाले, पुस्तकला माने, रुचिता चौहान, वर्षा ठाकरे, सुनीता रहांगडाले, धर्मिष्ठा पाल, हर्षा राउत, रीना अग्रवाल, राजलक्ष्मी रिणायत, मोहन पटले, चंद्रकुमार चूटे, महेश करियार, हरबक्श गुरनानी, मदन चिखलोंडे, चंदन गजभिये, हरिराम आसवानी, रीताराम लिल्हारे, वीरेंद्र इडपाते, राजेश दवे, पवन पटले, संदीप मेश्राम, किशोर पारधी, विजय राहंगडाले, हरगोविंद चौरसिया, करण टेकाम, राधेश्याम पटले, राजेश राहंगडाले, नितिन टेंभरे, प्रतीक पारधी, आरजू मेश्राम, नंदकिशोर शरणागत, राजेश तुरकर, कपिल बावनथड़े, नितेश पतहे, गोविंद लीचडे, नरेश असाटी, नरहरप्रसाद मस्करे, अनिल खोरोले, दानेश साखरे, महेंद्र बिजेवार, अशोक पटले, हेमराज डहाके, तिलक भांडारकर, पंकज चौधरी, लखन बहेलिया, त्रिलोक तुरकर, रमण उके, तुषार उके, बिट्टू बिसेन, कुणाल बावनथड़े, मंगेश रंगारी, नागों बंसोड़, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, दिलीप डोंगरे, नितिन नागपुरे, सुजीत अग्रवाल, गुणवंत मेश्राम, हर्षवर्धन मेश्राम, शरभ मिश्रा, लव माटे, दर्पण वानखेडे, योगेश डोये, उषा मेश्राम, कृषकुमार जैसवाल, सोनल मेश्राम, पुर्णिमा मेश्राम, रौनक ठाकुर, नरेंद्र बेलगे, वामन गेडाम सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।