1,498 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। 21 मई को सालेकसा थाना क्षेत्र अंतगर्त कोटरा डैम घूमने व फोटोशूट करने गए युवकों के साथ अज्ञात युवकों ने मुँह में कपड़ा बांधकर व हाथों में लकड़ी लेकर फिर्यादि व उसके साथी के साथ मारपीट कर पास के कैमरे, मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे।
इस मामले पर फिर्यादि विक्की राधेलाल उके उम्र 25 साल, निवासी बाजपेई वार्ड, गौतम नगर की शिकायत पर सालेकसा पुलिस थाने में भादवि की धारा 394, 34, के तहत दर्ज रिपोर्ट के आधार पर सालेकसा पुलिस व स्थानिक अपराध शाखा टीम ने 24 घन्टो में सघन जाँच कर इस प्रकरण को अंजाम देने वालो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बढ़ती वारदातों को देख पुलिस अधीक्षक गोंदिया निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा और आमगांव एसडीपीओ प्रमोद मडामे के निर्देश पर इस प्रकरण की गुत्थी सुलझाने एलसीबी टीम के पीआई दिनेश लब्दे के नेतृत्व मे जाँच शुरू की गई। पुलिस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर अज्ञात युवकों तक पहुँचकर गोंदिया के बंडू चौक, गोविंदपुर क्षेत्र से 1) हर्ष विनोद गेडाम उम्र 21 वर्षे, 2). मंगेश गणेश खडसे उम्र 22 वर्षे, 3) हर्ष जितेंद्र वैद्य उम्र 19 वर्षे
तीनो निवासी- बंडू चौक , गोंविदपुर, गोंदीया तथा 4) साहिल गजानन डोये उम्र 18 वर्षे निवासी..जवरी, तालुका आमगाव, जिल्हा – गोंदिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर एक और साथीदार के होने की जानकारी दी। आरोपियों के पास लूटपाट किये गए सामग्री, निकॉन कंपनी का कॅमेरा किं. 80,000/- रूपये, वारदात में इस्तेमाल मो. सा. हिरो एच एफ डिलक्स कंपनी किं. 50,000/- रूपये ऐसा कुल 1 लाख 30, हजार रुपयों का मुद्देमाल जब्त किया है।
एलसीबी पुलिस ने चारों आरोपियों को आगे की जाँच हेतु सालेकसा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सालेकसा पुलिस ने इस प्रकरण में और धाराएं 395, 120 ब भादवि बढाकर आगे की जांच कर रही है।
ये कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में स्थानिक अपराध शाखा (लोकल क्राइम ब्रांच) के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे, सालेकसा पीआई भुषण बुराडे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच के पोउपनि महेश विघ्ने, मपोउपनि वनिता सायकर, पोलीस अंमलदार- सोमेंद्र तुरकर, विठ्ठलप्रसाद ठाकरे, तुलसीदास लुटे, घनश्याम कुंभलवार, पुलिस थाना सालेकसा के पोउपनि- अजय पाटील, पोलीस अंमलदार- इंगळे , गौतम, कटरे, चुलपार, अग्निहोत्री ने उत्कृष्ट कार्य किया।