2,272 Views
शहर पुलिस व एलसीबी की संयुक्त कार्रवाई
गोंदिया। कल 23 मई 2024 की रात 11 से 12 बजे के दौरान छोटा गोंदिया परिसर के जितेश चौक पर आपसी में हुए विवाद में आरोपी ने राहुल बिसेन नामक 22 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर फरार हो गया था।
इस मामले पर शहर पुलिस व स्थानिक अपराध शाखा पुलिस ने टीम तैयार कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी प्रतीक उर्फ सोनू राजेन्द्र भोयर उम्र 23 साल निवासी जितेश चौक, गोंदिया बताया गया है।
प्रतीक के साथ मृतक राहुल दिलीप बिसेन उम्र 22 वर्ष निवासी छोटा गोंदिया की कुछ बात को लेकर तनातनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी प्रतीक उर्फ सोनू भोयर ने धारदार चाकू निकालकर मृतक के छाती पर, पेट पर कोथे पर सपासप वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मृतक के पिता फिर्यादि दिलीप जीवनलाल बिसेन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रं. 332/2024, धारा 302 भादंवि अन्वये अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, एसडीओपी गोंदिया रोहिणी बनकर के निर्देश व मार्गदर्शन में शहर थाने के पीआई चंद्रकांत सुर्यवंशी, टीम के एपीआई सोमनाथ कदम, एपीआई विजय गराड, एपीआई संजय पांढरे, पुउपनि मंगेश वानखडे, पुउपनि घनश्याम थेर, मपुउपनि पुजा सुरळकर, पोहवा कवलपालसिंग भाटीया, जागेश्वर उईके, सुदेश टेंभरे, दिपक रहांगडाले, प्रमोद चव्हाण, श्याम कोरे, मपोहवा. रिना चौव्हाण, पोशि. दिनेश बिसेन, मुकेश रावते, सुभाष सोनवाने, अशोक रहांगडाले, सनोज सपाटे तथा स्थानिक अपराध शाखा टीम के एपीआई विजय शिंदे, पुउपनि महेश विघ्णे, पुहवा राजु मिश्रा, महेश मेहर, संतोष केदार, इंद्रजित बिसेन, रियाज शेख, अजय रहांगडाले, चालक गौतम ने की।