गोंदिया: ट्रांसवर्स मायलाइटिस नामक गंभीर बीमारी को मात देकर 12th साइंस में हसन शाह ने बनाया 76 प्रतिशत का रिकॉर्ड..

432 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। कहते है ना, अगर व्यक्ति में किसी चीज को पाने की जिद्द और लगन हो तो वो हर मुश्किल को पार कर अपनी सफलता पा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया 17 साल के हसन शाह ने।

हसन अफजल शाह करोड़ो लोगो में से किसी एक को होने वाली बीमारी ट्रांसवर्स मायलाइटिस से जूझ रहा था। इस बीमारी से ग्रसित हसन ने 6 माह आईसीयू में गुजरकर जिंदगी और मौत से लड़ाई की, और इसमें जीत दर्ज कर मौत को मात दी।

मौत को मात देकर बाहर आने वाले हसन शाह दिव्यांग (हैंडीकैप) होने के बावजूद उसने शिक्षा का पीछा कभी नही छोड़ा। हसन ने स्व. शंकरलाल अग्रवाल कॉलेज से साइंस शाखा 12वीं की पढ़ाई कर परीक्षा दी और अपनी लगन का प्रदर्शन कर 76 प्रतिशत अंक लेकर रिकॉर्ड बनाया।

इसे कहते है हौसला, जिसने मौत से लड़कर जिंदगी की जंग जीती और अब 12वीं में शिक्षा में ऊंची उड़ान भरकर यहां भी रिकॉर्ड बनाने का सफलतम कार्य किया।

उनकी इस सफलता पर गुरुवर्य शिक्षकों, माता पिता, मित्रों एवं अनेक इष्टमित्रों, समाजसेवियों ने उन्हें इस सफलता पर बधाई दी।

Related posts