951 Views
गोंदिया। अर्जुनी मोरगाव विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से विधायक, मनोहर चंद्रिकापुरे का सुपुत्र सुगत चन्द्रिकापुरे गत 9 माह पूर्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर 13 नगरसेवकों के साथ एकनाथ शिंदे की शिवसेना में मुंबई जाकर प्रवेश कर लिया था।
परंतु सुगत मनोहर चन्द्रिकापुरे ने आज अपने पिता मनोहर चन्द्रिकापुरे व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में सभी नगरसेवकों के साथ एनसीपी में घर वापसी कर ली।
सुगत चन्द्रिकापुरे एव अन्य 13 नगरसेवक के घर वापसी पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और इससे पक्ष को मजबूती मिलने का विश्वास जताया।
पक्ष प्रवेश के दौरान सड़क अर्जुनी स्थित आवास में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, राका के प्रदेश महासचिव गंगाधर परशुरामकर, राका के सामाजिक न्याय प्रदेश उपाध्यक्ष अजय लांजेवार, सडक अर्जुनी तालुका राष्ट्रवादी काँग्रेस के अध्यक्ष डॉ अविनाश काशीवार, नगरसेवक आनंद अग्रवाल, नगरसेवक दानेश साखरे की उपस्थिति में अर्जुनी मोरगांव के 3 नगरसेवक सहित नगराध्यक्ष मंजुषा बारसागडे, बांधकाम सभापती सागर आरेकर व नगरसेविका दीक्षा शहारे ने सुगत चन्द्रिकापुरे के साथ राष्ट्रवादी काँग्रेस में प्रवेश किया।
सडक अर्जुनी से प्रवेश करने वालो में तेजराम किसन मडावी, देवचंद तरोणे, वंदना किशोर डोंगरवार, शशी विदेश टेंभूर्णे, दीक्षा राजकुमार भगत, कामिनी प्रदीप कोवे, शहीस्ता मतीन शेख इन 7 नगरसेवकों का समावेश रहा।