राज्यसभा का नामांकन भरने के बाद बोले सांसद प्रफुल पटेल, मेरा टर्म बाकी, फिर भी लड़ रहा हूँ..

948 Views

 

मुंबई। आज 15 फरवरी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद प्रफुल पटेल ने विधानभवन में पहुँचकर राज्यसभा सदस्य हेतु अपना उम्मीदवारी नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार, प्रदेशाध्यक्ष सुनिल तटकरे, विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरी झिरवळ, राज्य के अन्न व नागरी पुरवठा मंत्री छगन भुजबळ, मदत, पुनर्वसन व आपत्ती व्यवस्थापन मंत्री अनिल भाईदास पाटील, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पक्ष के प्रमुख पदाधिकारी व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रफुल पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मेरा राज्यसभा के टर्म अभी खत्म नही हुआ है। मैं 2028 तक सांसद हूँ। परंतु कुछ बातें गुलदस्ते में ही रहना ठीक है। राजनीति में कुछ कदम उठाने पड़ते है।
उन्होंने कहा, आज मैंने पार्टी नेताओं की सहमति से राज्यसभा चुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। मुझे विश्वास है मेरी जीत निर्विरोध होगी।

Related posts