तीन वर्षों बाद मिला गोंदिया पंचायत समिति को स्थायी बीडीओ, सभापति मुनेश रहांगडाले ने किया स्वागत..

1,906 Views
प्रतिनिधी/ 22 अगस्त
गोंदिया। पिछले तीन वर्षों से गोंदिया पंचायत समिति में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) का पद प्रभारी तरीके से चल रहा था। अब जाकर पंचायत समिति को स्थायी रूप से बीडीओ मिलने पर पंचायत समिति के सभापति, उपसभापति और सदस्यगणों ने खुशी जाहिर की।
21 अगस्त 2023 को नए बीडीओ के रुप में आनंदराव पिंगले के पदभार संभालने पर पंचायत समिति गोंदिया द्वारा स्वागत,अभिनंदन किया गया।
पंस सभापति मुनेश रहांगडाले, उपसभापति नीरज कुमार उपवंशी सहित सभी पंस सदस्यों, ग्राम पंचायत सरपंच, पंस अधिकारी, कर्मचारी द्वारा नए बीडीओ श्री पिंगले कक पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
सभापति मुनेश रहांगडाले ने कहा, पंचायत समिति को स्थायी अधिकारी मिलने पर अब ग्रामीण स्तर के विकास कार्यो को गति मिलेगी एवं नए कार्यो को रफ्तार मिलेंगी।
इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिती सभापती मुनेश रहांगडाले, उपसभापती निरजकुमार उपवंशी, पंचायत समिती सदस्य अजाबराव रिणायत, पं.स. गोंदिया के सहा.गट विकास अधिकारी डी. आर. लंजे, विस्तार अधिकारी सी. एम. गवळ, कार्तिक चव्हाण, डी. बी. पटले तथा तालुका गोंदिया सरपंच संघटना के अध्यक्ष सोनु घरडे ग्रा. पं एकोडी सरपंच सौ. शालू चौधरी, प्रा.प गर्रा सरपंच कुलदिप पटले, प्रा. पं धापेवाडा सरपंच कटरे ग्रा.पं. रावणवाडी सरपंच सौ शीला वासनिक, ग्रा. पं भानपुर सरपंच कटरे, ग्रा. पं पारडीबांध सरपंच चोरावार, ग्रा. पं जब्बारटोला सरपंच गहरेवार, ग्रा.पं कोरणी सरपंच ठाकरे, ग्रा.पं. दांडेगाव सरपंच पंकज अंबुले, ग्रा.पं. चुलोद उपसरपंच लतीश बिसेन, ग्रा. पं भानपुर उपसपंच योगेश पतेह व समस्त पंचायत समिती के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts