गोंदिया: सांसद सुनिल मेंढे ने की वरिष्ठ भाजपा नेता मधुसूदन अग्रवाल से सौजन्य भेंट….

528 Views

 

गोंदिया(प्रति.)
गोंदिया-भंडारा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुनिल मेंढे नें 20 अगस्त को जनसंघ के जमाने से कार्यरत भाजपा के प्रखर नेता एवं कार्यकर्ता, स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के नजदीकी तथा गोंदिया में उनकी सभी सभाओं का संचालन करने वाले, प्रखर ओजस्वी वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक वरिष्ठ भाजपा नेता मधुसूदन अग्रवाल से उनके निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की।

सांसद सुनील मेंढे ने अग्रवाल निवास पर भेंट देकर गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन के महासचिव अपूर्व अग्रवाल के पिता मधुसूदन अग्रवाल से आशीर्वाद लिया, एवं जिले में भाजपा की पूर्व और वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करने के साथ ही संगठन और क्षेत्र के विकास के संदर्भ में विस्तार से चर्चाएं की।

इस अवसर पर सांसद सुनिल मेंढे के साथ ही प्रमुख रुप से भाजपा ओबीसी आघाड़ी जिलाध्यक्ष गजेंद्र (ग़ज़्ज़ु) फुंडे, गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन के अध्यक्ष किरण कुमार मूंदड़ा, श्री अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष हेमेंद्र पोद्दार भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि पुराने समय से श्री मधुसूदन अग्रवाल भाजपा के प्रखर कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के पहले जिला अध्यक्ष तथा बाद में प्रांतीय कार्यकारिणी में रहे। वे अग्रसेन स्मारक समिति के सचिव, श्री मारवाड़ी युवक मंडल के अध्यक्ष, जिला व्यापारी फेडरेशन के आजीवन सदस्य होने के साथ ही अनेक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े रहे हैं।

Related posts