गोंदिया: 17 अगस्त
श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था के ट्रस्टी श्री जयंतभाई जसानी थे। NCC कैडेट्स के कठोर अनुशासन के साथ ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थितों ने गाँधीजी की प्रतिमा को पुष्प अर्पण किए।
पश्चात संस्था द्वारा संचालित समस्त शालाओं के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न प्रदेशों की पारंपरिक वेशभूषा में देशभक्तिपर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट नृत्यकला व सादरिकरण के साथ देशभक्ति के मेल ने वातावरण को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। कु. तनुश्री लिल्हारे तथा कु. पलक डोंगरे ने अपनी वक्तृत्वकला से सभी को प्रभावित किया।
संस्था सहसचिव श्री चंद्रेशभाई माधवानी ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का सबक सिखाया। श्री विजयभाई जोशी ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया। सचिव महोदय श्री अजयभाई वडेरा ने शाला में निरंतर किए जा रहे अद्यावतिकरण के कार्य को अविरत जारी रखने हेतु विद्यार्थियों को आश्वस्त किया व शाला के विकास में सभी के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। संस्था ट्रस्टी श्री जयंतभाई जसानी ने अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में विद्यार्थियों को महापुरुषों के विचारों व सीख को जीवन मे आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष श्री जयेशभाई पटेल, वरिष्ठ सदस्यगण श्री अवनेशभाई मेहता, श्री सुधीरभाई राठोड़, श्री निलेशभाई पारेख, श्री जितेंद्रभाई परमार, श्री विपुलभाई पलन, श्री विनयभाई पटेल, श्री धर्मेशभाई पटेल, श्रीमती पवित्राबेन पटेल, श्रीमती पूजाबेन शाह, प्राचार्यगण श्रीमती रिज़वाना अहमद, श्रीमती रेणुकाबेन जडेजा, श्री अरविंद पाटील, श्रीमती जस्मिन शेठ, समस्त शिक्षकवृन्द व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित श्रीमती कल्पनाबेन वडेरा व श्री दिनेशभाई पटेल ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। श्रीमती मीनाक्षीबेन वडेरा कक्कड़ विशेष रूप से उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन शालेय शिक्षिका श्रीमती विशाखा लिमये तथा श्रीमती माधुरी धवने ने किया। आभार प्रदर्शन श्री अरविंद पाटील ने किया। कार्यक्रम की इति वन्दे मातरम के साथ हुई।