गोंदिया: 15 अगस्त को आज़ाद लाइब्रेरी में विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते ध्वजारोहण और सभागृह का लोकार्पण…

526 Views
प्रतिनिधि। 13 अगस्त
गोंदिया। आगामी 15 अगस्त 2023 को हम देश की आज़ादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है। इस राष्ट्रीय महोत्सव के दौरान शासन स्तर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।
आज़ादी के इस जश्न के मौके पर आज़ाद लाइब्रेरी ट्रस्ट गोंदिया द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम आज़ाद लाइब्रेरी परिसर, गर्ल्स कॉलेज रोड गोंदिया में आयोजित गया है।
राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम आजाद लाइब्रेरी परिसर में सुबह 10.55 मिनट पर गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते संपन्न होगा।
इसी तरह आज़ाद लाइब्रेरी ट्रस्ट की इमारत में क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से 10 लाख रु. की लागत से नवनिर्मित सभाहाल का लोकार्पण कार्यक्रम विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते संपन्न होगा।
आज़ाद लाइब्रेरी ट्रस्ट, गोंदिया ने सभी मुस्लिम भाइयों से गुजारिश की है कि वे राष्ट्रीय ध्वजारोहण व सभाहॉल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर देश व समाज हित के कार्य में अपना योगदान प्रदान करें।

Related posts