गोंदिया। हाल ही में गोंदिया जिला व्यापारी असोसिएशन के पदाधिकारियों ने शहर की दुर्व्यवस्था, अनेक समस्याओं व मांगों को लेकर क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल से मुलाकात की एव इन विषयों के समाधान हेतु उचित कदम उठाने पर चर्चा की।
चर्चा के दौरान व्यापारी एसोसियेशन ने पासपोर्ट ऑफिस गोंदिया में जल्द शुरू करने, एपीएमसी में व्यापारियों को दुकान आवंटित करने, नगर परिषद द्वारा लाइसेंस फीस वृद्धि को कम करने, शहर की खराब सड़को को दुरुस्त करने, मकान टैक्स की बड़ी हुई दर को कम करने, शहर में महिलाओं के लिए प्रसाधनगृह, गुजराती समाजवाड़ी के पास देशबंधु वार्ड से रेलवे स्टेशन तक रोड निकालने, बढ़े दरों पर आ रहे बिजली बिलों पर ध्यानकेन्द्रित करने, शहर की बढ़ती हुई ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए चिल्लर सब्जी मंडी को एपीएमसी के बनाए गए नए शेड के नीचे स्थानांतरित करने तथा अन्य विषयों को लेकर विधायक विनोद अग्रवाल से विस्तार पूर्वक चर्चा कर समाधान करने का अनुरोध किया गया।
विधायक श्री अग्रवाल ने व्यापारी असोसिएशन के सभी विषयों पर संज्ञान लेकर सकारात्मक कदम उठाने का विश्वास जताया।
इस अवसर पर संजय जैन (लाडली), लक्ष्मण लधानी, महेंद्र खंडेलवाल, सुशील छितरका, नितिन जिंदल, राजेश्वर कनौजिया, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आनंद जैन बरडिया, सुसेनजीत सहा (नंटू) , दिलीप लधानी, आनंद, जैन, आशीष कुंदनानी, किशोर नागदेव, कपिल होतचंदानी, रवि लधानी ,मनोज पटनायक , राजा ईसरका अन्य उपस्थित थे