तिरोड़ा: शहर में बढ़ रही मनचलों की हरकतें, छात्राओं के बढ़ते छेड़छाड़ मामलों के खिलाफ SDPO से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल..

453 Views

 

प्रतिनिधि। 6 अगस्त

तिरोड़ा- तिरोड़ा शहर में स्कूली छात्राओं की छेड़छाड़ होने के अनेक मामले सामने आ रहे है। स्कूल कॉलेज शुरू होने और छूटने के समय पर अनेक मनचले युवक अपनी मोटरसाइकिलो पर बेपरवाह तरीके से मोटरसाइकिल चलाकर स्कूली छात्राओं को रास्ते पर रोकते है तो कभी सुने रास्तों पर या पान टपरियो पर भी खड़े रहकर राह चलती लड़कियों को छेड़ते है। ये घटनाएं प्रतिदिन हो रही है किंतु डर की वजह से लड़किया और उनके पालक दोनो भी इन घटनाओं की शिकायते लेकर पुलिस तक नहीं पहुंच रहे है। इसके अलावा शहर में स्कूल परिसर के आसपास और अन्य ठिकानों पर भी शराब या अन्य नशे की चीजे खुलेआम बेचने की शिकायते भी नागरिकों द्वारा बताई जा रही थी।

इन सभी शिकायतों के खिलाफ आज रविवार को पूर्व विधायक तथा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप बंसोड़ के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल तिरोड़ा पुलिस थाना पहुंचकर उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे से मिला।

श्री.मडामे को स्कूली छात्राओं की छेड़छाड़ के मामले तथा शहर में चल रहे अन्य असामाजिक कृत्यों की जानकारी देकर इनपर रोक लगाने, स्कूल कॉलेज के टाइम पर गस्त बढ़ाने, इन कार्यों में लिप्त लडको को पकड़कर सख्त करवाई करने, सुकड़ी नाका से चंद्रभागा नाका तक बने सर्विस रोड का अतिक्रमण खाली करने आदि विषयों पर चर्चा की गई।

उपविभागीय अधिकारी श्री. मडामे ने भी अपने अधीनस्थ कर्मियों को बुलाकर इन सभी गतिविधियों को तुरंत रोकने के निर्देश दिए।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से तालुका अध्यक्ष राधेलाल पटले, प्रदेश प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण दुबे,पंचायत समिति सदस्य जेपी पटले,कृषि मंडी संचालक रमेश टेंभरे,ओम पटले, शहर महिला अध्यक्ष माया शेंडे,युवक अध्यक्ष डॉ.निमरुद पटले, रमेश पटले, जागेश निमजे, रामकुमार असाटी,सलाम भाई शेख, संजय जामभुलकर,प्रीति रामटेके, रश्मि गौर, निशा बावनकर,मंजूषा बावनकर, लक्ष्मीकांत उरकुड़े, पप्पू सैय्यद,वीरचंद नागपुरे, माणिक झंझाड, बबलू राहंगडाले, शिवप्रसाद यादव, मनीराम हिंगे,श्यामराव खोबरागड़े, विजय खोबरागड़े,हितेंद्र जामभूलकर,प्रवीण शेंडे,दीपक राहंगडाले, दिलीप ढाले,संजय खियानी, झनक लिल्हारे, सूर्यवंशी समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts