1,365 Views
प्रतिनिधि। 4 अगस्त
गोंदिया। जिले में 2 अगस्त से जारी बारिश के चलते तथा आसपास के क्षेत्रों में निरन्तर बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए है। नदी किनारों के गाँव में सतर्कता बरतने की अपील जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने दी है।
गोंदिया जिले के गोंदिया तहसील अंतर्गत गोंदिया-बालाघाट सड़क मार्ग पर स्थित रजेगांव का बाघ नदी स्थित छोटा पुल, नदी में जलस्तर बढ़ने से डूब गया है। पुल पर 1 फुट ऊपर पानी बह रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे, पुल से आवागमन करने पर मनाही कर दी है एवं सतर्कता बरतने की सलाह दी।