473 Views
पुलिस विशेष मुहिम में 14 लाख 15 हजार 67 रुपये का मुद्देमाल जब्त…
प्रतिनिधि। 01 जुलाई
गोंदिया। जिले में अवैध शराब, जुआ, व्यापार व गैरकानूनी धंधो के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्य कर इन अवैध कारोबार पर नकेल कसने का कार्य कर रही है।
हाल ही में पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के निर्देश पर गोंदिया जिले के 4 उपविभाग और 16 थाना क्षेत्रों में 25 जुलाई से 31 जुलाई के दरम्यान विशेष मुहिम चलाकर विभिन्न कार्रवाई कर मामले दर्ज किए गए।
इस विशेष मुहिम के तहत पुलिस ने शराब बंदी कानून के तहत 178 मामले दर्ज किए। कार्रवाई में 1410 लीटर मोहाफुल शराब, 122.350 लीटर देशी शराब, 17,570 किलो सड़वा मोहाफुल रसायन साहित्य जब्त किया।
14 कार्रवाई जुआ बंदी कानून के तहत की गई, जिसमें 8 लाख 2167 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया गया। इसी तरह सभी कार्रवाई में पुलिस ने 14 लाख 15 हजार 67 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया। इसके अलावा पुलिस ने धारा 93 के तहत प्रतिबंधात्मक के तहत 9 कार्रवाई की।