गोंदिया जिला व्यापारी अशोसियेशन का गठन संजय जैन “लाडली” निर्विरोध अध्यक्ष…

521 Views

 

प्रतिनिधि। 31 जुलाई

गोंदिया। व्यापार हो या परिवार, संगठित होना आवश्यक होता है। आज ऐसी ही संगठनात्मक एकता का परिचय गोंदिया के व्यवसायियो ने दिया जिसके तहत आज श्री अग्रसेन भवन में आयोजित आमसभा में संजय सुभाषचंदजी जैन का गोंदिया जिला व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से चयन किया गया।

आगामी दिनो मे संगठन क़ो पंजीकृत कराकर संवैधानिक स्वरूप में लाकर जिले के प्रत्येक व्यापारी संगठन क़ो मुख्यधारा में लाकर उनकी व्यवसायिक समस्याओ का निराकरण करना इत्यादि कार्यो की जिम्मेदारी नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सौपी गयी।

 

यह आमसभा में अलग अलग 45 व्यापारिक संगठनों द्वारा आयोजित की गयी जिसके संयोजक सुशीलजी छितरका, एवं सहसंयोजक लक्ष्मणदासजी लधानी, महेंद्रजी खंडेलवाल रहे। सभा की अध्यक्षता गोंदिया जिला ओषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष उत्तपलजी शर्मा ने की।

सभा मे संस्था निर्माण की आवश्यकता एवं महत्व के संदर्भ में चंद्रेश माधवानी, विजय जोशी, रवि मूंदड़ा, मुकेश अग्रवाल, शिशिर कटरे, विजय अग्रवाल,अरुण अजमेरा, दिनेश बैद, सोनी आदि ने संबोधित किया।

सभा मे उपस्थित सदस्यो की शंका कुशंका निवेदन सुझाव पर विस्तृत चर्चा की गयी जिसमे सभी ने बढ-चढकर सहभाग लिया इसके उपरांत अध्यक्ष चयन कि कार्यवाही मे संजय जैन के नाम का प्रस्ताव विजयकुमार अग्रवाल(RTI) ने रखा जिसका अनुमोदन 8 से 10 सदस्यो ने सामूहिक रूप से किया।

 

सभा अध्यक्ष क़ो ही चुनाव अधिकारी दायित्व सौपा गया था जिसमे उन्होंने सदन से नाम प्रस्तावित करने का अनुरोध किया तथा निर्धारित कालावधि में अन्य कोई नाम ना आने पर निर्वाचन अधिकारी उत्तपल जी शर्मा द्वारा संजय सुभाषचंदजी जैन को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया जिसपर उपस्थित सभी सदस्यो ने करतल ध्वनि से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया।

 

विशेष रुप से अध्यक्ष का चयन होने के पश्चात सभा अध्यक्ष उत्तपल जी शर्मा ने आने वाले समय मे एक अध्यक्ष के कर्तव्य एवं जिम्मेदारीयों क़ो सभा के समक्ष रखा एवं संजय जैन को उनके उज्जवक एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनायें दी।

सभा में प्रमुख रूप से दिनेश जैन, विजय जोशी, प्रवीण बोपचे, प्रकाश सिंगी ,अजय जयसवाल, अमर गांधी, राजेश अग्रवाल, आशीष टाइगर,मुकेश तूरकर,अभिजीत सोनी, सुशील छितरका,महेंद्र खंडेलवाल, लक्ष्मणदास लधानी, मुकेश अग्रवाल, उत्पल शर्मा ,रवि मूंदड़ा, नितिन जिंदल, दिलिप लधानी, हरिराम आसवानी ,नरेश लालवानी, राजू बग्गा, विनोद चांदवानी, मुकेश अग्रवाल, विक्की मोटवानी, विनायक रामटेककर, अरुण शुक्ला, नरेश लालवानी, मोहनलाल पटेल, उमेश शुक्ला, मुन्ना पटेल, राजेश अग्रवाल, दीपक बैस,अमित बोपचे, शंकरलाल मसकरे, रमेश तेजवानी, मनोज पटनायक, दीपक कनोजे, आनंद जैन, राकेश अग्रवाल, दिनेश कनौजिया, कैलाश मूलचंदानी, मनोज कारडा,भरत कनौजिया, महेश आहूजा, नारी चंदवानी,आशीष कुंदनानी, उमाशंकर तुरकर ,विनायक गजघाट, श्रीचंद डोड़ानी, कमलेश वासनीक, योगेश मोहनकर, रामेश्वर कावडे, राजू शेन्द्रे, अरुण अजमेरा,आशीष अग्रवाल टाइगर, सुशील शर्मा, दीवान जैन, प्रदीप जायसवाल, विजयकुमार अग्रवाल, राजा ईसरका,आशीष जैन, जयपाल नूनानी ,कैलाश बजाज, अशोक चौधरी, आशीष कुन्दनानी सहित करीब 70 व्यापारियों ने इस सभा मे हिस्सा लेकर संस्थाध्यक्ष चयन के दायित्व का निर्वहन किया।

गौरतलब है कि संजय जैन श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष हैं, प्रसिद्ध लाडली शो रूम एवम चटोरा रेस्टोरेंट के संचालक, विभिन्न सेवा सेवा संस्थाओ से जुड़े हुए शहर के लोकप्रिय व्यक्ति हैं।

संचालन हर्षल पवार तथा आभार प्रदर्शन लक्ष्मणदास लधानि ने किया।

Related posts