क्रिकेट सट्टेबाजी?: 24 साल के युवा नीरज मानकानी ने की आत्महत्या..

3,554 Views
क्राइम रिपोर्ट। 28 जुलाई
गोंदिया। आज 28 जुलाई को श्रीनगर, गोंदिया निवासी 24 वर्षीय युवा नीरज अशोक मानकानी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नीरज की खुदकुशी के मामले पर प्रथम दृष्टया जो ख़बर आयी है वो बहोत दुखदायी है। खबर है कि नीरज को क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने की लत थी। उसने क्रिकेट में बहोत रुपया हार चुका था। वो क्रिकेट सट्टे के पैसे के लेनदेन को लेकर चिंतित था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली।
बहरहाल इस मामले की पूरी तफ्तीश हेतु शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts