गोंदिया: डांगोरली वाटर पंप का दुरुस्ती कार्य पूर्ण, शहर की सभी बड़ी टंकीयों को भरने का कार्य जारी…

860 Views

आज देर शाम तक या कल सुबह से हो सकती है नियमित जलापूर्ति…

प्रतिनिधि। 23 जुलाई
गोंदिया। पिछले तीन-चार दिन पूर्व भारी बारिश से डांगोरली स्थित विद्युत आपूर्ति खंडित हो गई थी, वही पंप में खराबी आ गई थी। शहर में वैनगंगा नदी से जल की आपूर्ति इसी डांगोरली घाट से होने से 19 और 20 जुलाई को जलापूर्ति नही हुई थी। महाराष्ट्र जल जीवन प्राधिकरण द्वारा एक पंप को शुरू कर जलापूर्ति शुरू की गई परंतु दूसरे पंप में खराबी के चलते नए पैनल का कार्य जारी था।
आज 23 जुलाई को मजिप्रा के अधिकारी संगडपल्लीवार ने जानकारी देते हुए बताया कि, डांगोरली पंप दुरुस्ती का ये कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रेलटोली स्थित पानी टँकी और बाजार क्षेत्र की टँकी भर चुकी है तथा रामनगर, भीमनगर की टँकी भरने का कार्य जारी है। अगर टँकी में पानी भर जाता है तो शाम के दौरान पानी आपूर्ति हो सकती है। नही तो कल 24 जुलाई की सुबह से नियमति जलापूर्ति जारी रहेगी।

Related posts