गोंदिया: दिगंबर जैन महामुनिराज अंतर्मना आचार्य १०८ प्रसन्न सागर महाराज के जन्मोत्सव पर रक्तदान व गौ पूजन हर्षोल्हास के साथ..

413 Views
प्रतिनिधि। 23 जुलाई
गोंदिया। भारत गौरव साधना महोदधि अंतर्मना आचार्य १०८ श्री प्रसन्न सागरजी महाराज का जन्म मध्यप्रदेश के छतरपूर में २३ जुलाई १९७० को हुआ। कठीण तपस्वी आचार्य श्री साधना महोदधि अंतर्मना आचार्य १०८ प्रसन्नसागर जी महामुनिराज के ५४ वाँ अंतर्मना आविर्भाव दिवस के उपलक्ष में आज गोंदिया शिक्षण संस्था व्दारा NMD कॉलेज में रक्तदान शिवीर का आयोजन प्रयास रक्त सेवा संस्थान के सहयोग से किया गया।
शिवीर में अनेको रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। मुनिश्री के परम शिष्य पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन व्दारा गौशाला में गौ पूजन कर गोमाता को चारा खिलाकर आशीर्वाद लिया एवं मुनिश्रीजी के स्वस्थ्य जिवन व दीर्घायु की कामना की।
गोंदिया प्रवास के दौरान आचार्य श्री प्रसन्न सागर महाराज के उपदेश व भक्तिमय कथन से समाज बंधू एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया था, वही उनके मीठी शब्दों की वाणी सुनकर सभी का दिल प्रफुल्लित हो गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, निखिल राजेन्द्र जैन, दामोदर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, बालमुकुंद माहेश्वरी, रितेश अग्रवाल, आशिक जैन, पपू महाराज, भय्यू चौबे, शारदा महाजन,  केतन तुरकर, संकल्प जैन, सुनील पटले, नागो बन्सोड, कपिल बावनथडे, रौनक ठाकूर,कुणाल बावनथडे, मोनू मेश्राम, आकाश नागपुरे, भूषण पाटील, योगी येडे, कान्हा बघेले, NMD कॉलेज के प्राध्यापक, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related posts