गोंदिया के रोहित नानू मुदलियार आर्किटेक्चर फील्ड में छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित, CM बघेल ने दी बधाई..

548 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। छत्तीसगढ़ राज्य में आर्किटेक्चर फील्ड में बेहतर कार्य कर कीर्तिमान स्थापित करने वाले गोंदिया के वरिष्ठ समाजसेवी नानू मुदलियार के सुपुत्र रोहित मुदलियार को आर्किटेक्चर फील्ड में छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित कर गौरान्वित किया गया।
दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित एमिनेंस अवार्ड 2022-23, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हस्ते प्रदान कर गौरान्वित किया गया।
इस सम्मान से सुपुत्र रोहित मुदलियार के गौरान्वित होने पर नानू मुदलियार ने कहा, ये मेरे लिए और गोंदिया के लिये गर्व के पल है। रोहित ऐसे ही अपने फील्ड में बेहतर कार्य कर छत्तीसगढ़ सहित गोंदिया को गौरान्वित करे यही शुभकामनाएं देता हूँ।

Related posts