491 Views
प्रतिनिधि। 15 जुलाई
गोंदिया। शहर के मोक्षधाम परिसर समीप कूड़े का ढेर बनाने वाली गोंदिया नगर पालिका अब अपने ही घर के बरामदे में कचरा उंडेल कर नागरिकों में संक्रमण पैदा करने का कार्य कर रही है। बारिश के दिनों में नगर परिषद की इस हरकत से नागरिकों में अत्यधिक रोष सोशल मीडिया के माध्यम से दिखाई दे रहा है।
आज एक-दो वीडियो एवं कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल की गई। इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कैसे नगर परिषद का सफाई विभाग हिंदी टाऊन स्कूल के परिसर में ट्रैक्टर और अन्य कचरा गाड़ी से शहर का कूड़ा-कचरा वहां उंडेल रहा है।
इस वीडियो के आते ही सोशल मीडिया में विरोध की ज्वाला भभकते हुई दिखाई दी। नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका को क्या डंपिंग ग्राउंड की जगह नही मिल रही जो शहर के भीतर कचरा जमा कर बीमारी पैदा करना चाहती है। नगर परिषद के आसपास पूरा क्षेत्र रहिवासी इलाका है, ऐसे में हम कितने संक्रमण से सुरक्षित है ये सवाल पैदा हो रहा है।
नागरिकों ने कड़ा विरोध जताया और नगर पालिका की इस हरकत पर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने लिखा, जनप्रतिनिधी मौन है, इसका जवाब अब आने वाले चुनाव में जनता देगी। अब हमें ही सड़क पर उतरकर नगर पालिका की इस करतूत पर सड़क पर उतरना पड़ेगा।
नगर पालिका के प्रशासक व मुख्याधिकारी करण चौहान से संपर्क करने पर उन्होंने कहा, बरसात होने के कारण ट्रांसपोर्ट में प्रॉब्लम थी, इस वजह से कूड़े को यहां तातपूर्ति रूप में डाला गया है, जिसे कल उठा लिया जायेगा।