गोंदिया रेलवे स्टेशन से लापता हुई लड़की का 10 दिन बाद भी कोई सुराग नही..

501 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। गोंदिया रेलवे स्टेशन से विगत 25 जून से लापता हुई लड़की का 10 दिन बीतने के बाद भी अबतक कोई सुराग हाथ नही लगा है। इस घटना की जांच गोंदिया रेलवे पुलिस द्वारा की जा रही है।
इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि जिस बालिका के अचानक लापता होने की शिकायत रेलवे थाना में दर्ज की गई, वह पीड़िता तिरोड़ा की निवासी है। पीड़िता का स्वास्थ्य खराब रहने से उसके माता-पिता ने चिकित्सकों को जांच कराने के लिए गोंदिया लाया था। बालिका को 25 जून को चिकित्सकों को दिखाना था, लेकिन उसके माता-पिता ने सुविधा के अनुसार एक दिन पूर्व ही अर्थात 24 जून की रात को तिरोड़ा से रेलवे में सफर कर गोंदिया पहुंचे और गोंदिया के रेलवे स्थानक परिसर में रात गुजारी। 25 जून जब पीड़िता प्रसाधन गृह की ओर जाने के लिए निकली तो वह वापस लौटी ही नहीं।
परिजनों ने रिश्तेदार तथा आस-पास के गांवों में तलाशी की लेकिन कहीं पर भी पीड़िता दिखाई नहीं दी। शिकायत के आधार पर गोंदिया रेलवे पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया। लेकिन अपहरण की घटना को 10 दिन बीत गए बालिका का सुराग नहीं लग पाया है।

Related posts