गोंदिया: गुस्साए बेटे ने माँ के प्रेमी को उतारा मौत के घाट..

793 Views

 

गोंदिया: जिले के तिरोडा तहसील में एक विधवा महिला से चार साल से अनैतिक संबंध बनाने वाले वाले व्यक्ति की 16 वर्षीय नाबालिग लड़के ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक चांदोरी खुर्द निवासी सुनील देवदास बांते (40) है. यह घटना 1 जुलाई की रात 11 बजे की है.

दवनीवाड़ा थानांतर्गत चांदोरी खुर्द निवासी सुनील बांते बघोली की एक विधवा महिला को निर्माण कार्य की मजदूरी के काम पर अपने साथ ले जाता था. विधवा होने की वजह से दोनों के बीच प्रेम हो गया. मृतक का महिला के घर आना-जाना था और यही बात महिला के बेटे को परेशान कर रही थी. इसी कारण उसने सुनील के सिर पर लाठी से वार कर उसकी हत्या कर दी.

मृतक सुनील के पिछले चार वर्ष से नाबालिग की मां के साथ अनैतिक संबंध थे. जैसे-जैसे लड़का बड़ा हुआ, उसे यह सब पता चला. उसके हमेशा आने-जाने का एक महीने पहले ही विरोध किया था. लड़के ने सुनील को चेतावनी दी थी लेकिन सुनील पर उसका कोई असर नहीं हुआ.

सुनील रोजाना की तरह 1 जुलाई को काम से आने के बाद अपने घर चला गया. हाथ-पैर धोकर वह रोजाना की तरह तैयार होकर बघोली चला गया. वह बघोली में काफी शराब पीने के बाद चौराहे पर बैठा था. इधर-उधर घूमने के बाद वह रात करीब 11 बजे घर के लिए निकला. लेकिन चांदोरी खुर्द गांव से 200 मीटर की दूरी पर एक नाबालिग ने उसके सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी. व्यक्ति के शव से 1 मीटर की दूरी पर उसकी साइकिल पड़ी थी. सिर पर जख्म था.

दवनीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. तिरोड़ा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे, पुलिस निरीक्षक जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल पाटिल, सुकदेव राऊत, सिपाही टेंभेकर, धनेश्वर पिपरेवार, हर्षे एवं गोंदिया से श्वान पथक बुलाया गया. नाबालिग को हिरासत में लिए जाने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसके खिलाफ दवनीवाड़ा पुलिस में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Related posts