420 Views
कांग्रेस के नवनिर्वाचित एपीएमसी संचालक अरुण गजभिये, राजीव ठकरेले ने कहा- चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे अधिकारी..
प्रतिनिधि। (31मई)
गोंदिया। कृषि उत्पन्न बाजार समिति, गोंदिया के हाल में संपन्न हुए सभापति और उपसभापति के चुनाव में एकतरफा निर्विरोध चुनाव को लेकर कांग्रेस के दो संचालक ने आवाज उठाकर इस प्रकिया को एक साजिश करार दिया है।
आज 31 मई को कांग्रेस पदाधिकरियों ने पत्र परिषद लेकर आरोप लगाया है कि चुनाव विभाग की इस चुनावी प्रक्रिया में भूमिका संदिग्ध है।
कॄषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक अरुण गजभिये एवं राजीव ठकरेले ने कहा, 19 मई को सभापति और उपसभापति चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न कराने चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया था। जब ग्राम पंचायत गट से निर्वाचित संचालक अरुण गजभिये उपसभापति पद हेतु नामांकन फॉर्म भरने सुबह 11.25 बजे एपीएमसी कार्यालय गए तो वहां चुनाव अधिकारी उपस्थित नहीं थे। अधिकारियों की अनुपस्थिति करीब 1 बजे तक रही। संपर्क करने पर भी उनसे संपर्क नहीं हुआ जिससे संचालक अरुण गजभिये उपसभापति हेतु नामांकन दाखिल करने से वंचित रह गए। एवं सभापति और उपसभापति का चुनाव निर्विरोध हो गया।
उन्होंने चुनाव विभाग पर आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारियों का मौके पर न होना ये साजिश है। उन्होंने कहा, नियमानुसार सभापति अगर सहकारी गट से निर्वाचित होता है तो उपसभापति पद गट ग्राम पंचायत से देने का अधिकार है। परन्तु इस चुनाव में सभापति और उपसभापति पद एक ही गट को दिए गए।
इस चुनावी प्रक्रिया में चुनाव अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका और चुनाव कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थिति को लेकर संचालक अरुण गजभिये, राजीव ठकरेले ने इस मामले पर मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खण्डपीठ में याचिका दायर की है, वही इस मामले को लेकर राज्य सहकारी चुनाव प्राधिकरण, पुणे, जिलाधिकारी गोंदिया व वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र व दस्तावेज प्रेषित कर उचित कार्रवाई की मांग पत्र परिषद के माध्यम से की है।
पत्र परिषद में कॉंग्रेस किसान सेल के जिलाध्यक्ष जितेश राणे, कॉंग्रेस ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कटरे, एपीएमसी संचालक अरुण गजभिये, राजिव ठकरेले, तालुका कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष सूर्यप्रकाश भगत, गोरेगाँव तालुका कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष डेमेंद्र रहांगडाले, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हरीश तुलसकर, कांग्रेस सहकार विभाग जिलाध्यक्ष आलोक मोहंती, डॉक्टर सेल जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक मेंढे, कांग्रेस तालुका प्रभारी रंजीत गणवीर, जीवनलाल शरणागत, अजय रहांगडाले आदि की उपस्थिति रही।