नागपुर संभाग में गोंदिया जिला अव्वल, पर्व (कॉमर्स), आयुष (साइंस) और लिपाक्षी (आर्ट्स) में जिले में प्रथम…

1,587 Views
गोंदिया: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं के नतीजे गुरुवार (25 मई) को घोषित किये गए। इन नतीजों में गोंदिया जिले का कुल परिक्षा परिणाम 93.43 प्रतिशत होकर नागपुर संभाग में अव्वल रहा।
स्थानीय विवेक मंदिर विद्यालय के वाणिज्य विभाग की छात्रा कु.पर्व अग्रवाल ने 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
जबकि विवेक मंदिर विद्यालय की तृशिता साखला और तरंग मूलचंदानी ने 96.67 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह एसएम पटेल कॉलेज की दिव्या पहीरे और लक्ष्य अग्रवाल ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
आदर्श विद्यालय आमगांव के आयुष विजय डोंगरे ने विज्ञान शाखा में 95.17 प्रतिशत अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीँ सरस्वती विद्यालय अर्जुनी मोरगांव की हितेश्वरी शहारे ने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही।
कला (आर्ट्स) में नमाद (एनएमडी) कॉलेज की छात्रा लिपाक्षी नांदगाये ने 90.85 प्रतिशत अंकों के साथ पहला और आदर्श विद्यालय आमगांव की शीतल सिंदाने ने 85.83 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
जिले में 12वीं की परीक्षा में कुल 19 हजार 414 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 17 हजार 179 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
जिले में कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 90.82 फीसदी, साइंस स्ट्रीम का 98.94 फीसदी और आर्ट्स स्ट्रीम का 86.05 फीसदी रहा है.
जिले से 12वीं की परीक्षा में विज्ञान शाखा के 10 हजार 580 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें से 10 हजार 468 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
जिले से कला शाखा के कुल 7313 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 6,293 छात्र पास हुए हैं और कुल परिणाम 86.05 प्रतिशत रहा है।जबकि वाणिज्य शाखा के परिणाम में 850 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 772 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कॉमर्स ब्रांच का ओवरऑल रिजल्ट 90.82 फीसदी रहा।

Related posts