आरोपी ने बनाया गाँव में सीमेंट रोड का फर्जी प्रस्ताव, ग्राम सचिव, रोजगार सेवक के नाम के शिक्के और फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी

629 Views

आरोपी के खिलाफ तिरोडा थाने में मामला दर्ज

गोंदिया, (23मई)। जिले के तिरोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम बयावाड़ा में एक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से सीमेंट रोड बनाने का प्रस्ताव तैयार कर उसमें सचिव, ग्राम सेवक के फर्जी हस्ताक्षर कर शासन से धोखाधड़ी करने का प्रयत्न करने का मामला सामने आया है।
इस मामले में तिरोडा थाने में दर्ज फिर्यादि नत्युलाल बावनकर (उम्र 83 वर्ष) की दर्ज शिकायत अनुसार मामला वर्ष 2020 से 2022 के दौरान का है। आरोपी ने ग्राम बयावाड़ा में सीमेंट रोड बनाने का एक फर्जी प्रस्ताव तैयार करने ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सेवक के नाम के शिक्के तथा फर्जी हस्ताक्षर कर इस प्रस्ताव को पंचायत समिति तिरोड़ा में प्रस्तुत किया।
आरोपी द्वारा उक्त कृत्य कर ग्राम पंचायत व शासन के साथ धोखाधड़ी करने का प्रयत्न करने पर मामला दर्ज किया गया।
तिरोड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाई भादवि की धारा 420, 465, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक जोगदंड कर रहे है।

Related posts