कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर, गोंदिया शहर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

533 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। कर्नाटक राज्य में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर कर इस जीत को जनता की जीत बताया।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोंदिया शहर के शहीद भोला भवन के सामने एकत्रित होकर आतिशबाजी की, एक दूसरे को मिठाई खिलाई व जीत का जश्न मनाया।
कांग्रेसियों ने कहा कि पार्टी के लीडर राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पदयात्रा कर जिस तरीके से एकदूसरे को जोड़ने, एकता का संदेश दिया, उसी का प्रतिफल है कि कर्नाटक की जनता ने वहां कांग्रेस पर भरपूर विश्वास कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई। कर्नाटक की जीत से लोकतंत्र की जड़े पुष्पित पल्लवित हुई हैं।
कार्यकर्ताओ ने कहा, कर्नाटक में आये ऐतिहासिक नतीजों का प्रभाव अब महाराष्ट्र की राजनीति में भी दिखाई देंगा। वर्ष 2024 के चुनाव में जनता फिर एकबार करवट लेने के मूड में है ये साफ दिख रहा है। 
जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस दौरान अखिल भारतीय काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, यूपीए चेअर पर्सन सोनिया गांधी, काँग्रेस लीडर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का एकमत से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया।
जश्न के दौरान काँग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप बंसोड, प्रदेश काँग्रेस के सचिव अमर वराडे, पीजी कटरे, सूर्यप्रकाश भगत, एड. योगेश अग्रवाल, श्रीमती वंदनाताई काळे, उषाताई मेंढे, जितेंद्र कटरे, एडवोकेट पीसी चव्हाण, परवेज बेग, रूपाली उके, दीपक ऊके, पप्पू पटले, नीलम हलमारे, भरत खापर्डे, प्रदीप सहारे, सीमा लोखंडे, अमर राहुल, विकास शेंडे, मंथन नंदेश्वर, गौरव  भिसेन, केदार शरणागत, आम्रपाली कोटांगले, मनीष चव्हाण इत्यादी प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता की मौजूदगी रही।

Related posts