स्कॉटलैंड के भारतीय दूतावास पहुँचे पूर्व पालकमंत्री डॉ. फुके, राजदूत विजय सेल्वराज से हुई भेंट..

461 Views

 

नागपुर। 09 मई
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं भंडारा-गोंदिया जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके इन दिनों अपने निजी विदेश दौरे पर है। इस दौरे के दौरान श्री फुके ने स्कॉटलैंड में भारतीय दूतावास में भारतीय उच्चायोग के महावाणिज्य दूतावास श्री विजय सेल्वराज से भेंट कर चर्चा की।


डॉ. परिणय फुके ने स्कॉटलैंड एम्बेसी के विशेष अतिथि गृह में राजदूत श्री विजय सेल्वराज से भेंट के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान श्री फुके के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ. परिणीता फुके भी मौजूद रही।

इस भेंट में भारतीय नागरिकों और स्कॉटलैंड में रहने वाले छात्रों के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को बनाए रखने वाले मुद्दों को कैसे संभालते हैं इसपर चर्चा हुई। इस भेंट में मिले सम्मान पर डॉ. फुके ने राजदूत श्री सेल्वराज का आभार माना और भारतीय नागरिकों को मिल रही सुविधाओं पर खुशी जाहिर की।

Related posts