526 Views
गोंदिया। गोंदिया जिला प्राणी क्लेश प्रतिबंधक सोसाइटी के मानद सदस्य एवं वन्यजीव प्रेमी रघुनाथ भुते को हाल ही 1 मई महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी गोंदिया के हस्ते प्रशस्ति पत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
वन्यजीव प्रेमी रघुनाथ भुते को ये सम्मान वन्य प्राणियों के संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन पर निरंतर किये जा रहे अभूतपूर्व कार्यो को लेकर किया।
उनके वन्यजीव व पर्यावरण को लेकर किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो पर भंडारा के लोकसभा सांसद सुनीलजी मेंढे, गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक सहसरामजी कोरोटे, गोंदिया जि.प.सदस्य हनुवंतजी वटी, किशोर महारवाडे, सुरेश हर्षे, सौ.छबुताई उके, सालेकसा प.स. सदस्य अर्चनाताई मडावी, डॉ. श्रीकांत राणा, नरेन्द्र बाजपाई, राजू पटले, संजय नागपुरे, आनंद शर्मा, पत्रकार संतोष शर्मा, पत्रकार जावेद खान, पत्रकार जयंत शुक्ला, सुनिल केलनका आदि ने शुभकामनाएं दी।