प्रतिनिधि:- तुषार कमल पशिने
महाराष्ट्र कलाल कलार समाज संघटन के द्वारा नाशिक (महाराष्ट्र) राज्यस्तरीय चर्चा सत्र २३ अप्रैल को गुरू गोविद सिंग स्कूल सभागृह में आयोजित हुआ चर्चासत्र में चंद्रपाल चौकसे पर्यटक मित्र रामधाम , पूर्व महापौर श्रीनाथ भिमाले , पूर्व मंत्री महाराष्ट्र शासन अविनाश वार्जुरकर जी चिमूर, बाबाराव देवलवार जी , विलास डगवार, सुनील खराटे केंद्रीय अध्यक्ष साव कलाल समाज, संतोष जैस्वाल जी पूर्व न्यायाधीश मुंबई, दयाराम राय राष्ट्रीय अध्यक्ष सरपंच संघ झांसी, नंदलाल कावड़े अध्यक्ष सहस्त्रबाहु कलाल समाज संघटन अंजनगाव सुर्जी, संतोष बोरले पूर्व सभापति पांडरगौडा, सुरेश मेश्राम अध्यक्ष कोसरे कलाल समाज अकोला, मुकेश चौकसे फिल्म डायरेक्टर मुंबई, डॉक्टर बी आर काकपूरे अध्यक्ष कल्चुरी एकता महासंघ नागपुर , संजय हिवाले समाज सेवी परभणी , रेखाताई पिंपराले समासेविका , फाल्गुन ऊके जी, अध्यक्ष, नाइक साहेब, वीनताई पटले समाज सेविका, प्रमोद महेश्रे, राजेंद्र कलाल, तुषार कमल पशिने तुमसर, संस्थापक (अध्यक्ष) कलचुरी सेना महाराष्ट्र
उपस्थीत रहे।
आयोजक संघटन के अध्यक्ष सागर समुद्रवार, सचिव संतोष खंबलवार, महिला अध्यक्ष सीमा खंबलवार ने आमंत्रित समाज जन का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद चर्चासत्र प्रारंभ हुआ।
महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों से आए समाज प्रतिनिधि ने विभिन्न विषय पर चर्चा की और भगवान सहस्रबाहू अर्जुन महामंडल की स्थापना करने , कलाल, कलार कलाल समाज के बेरोजगार समाज जन को आर्थिक सहायता स्वरोजगार हेतु और उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद करने, समाज विधार्थियो के महाराष्ट्र के सभी जिले में छात्रावास करने के लिए , संत साव जी महाराज इनकी जयंती शासकीय अवकाश सरकार द्वारा घोषित होना चाहिए, जाति वैधता प्रमाणपत्र तत्काळ उपलब्ध करने आदि मुद्दों पर चर्चा के दौरान सभी प्रतिनिधियों ने विचार रखे।
चर्चासत्र में नितीन बोमनवार, सुरेंद्र कोळी, उमा कानडे, दिपक उके, प्रमोद कटारे, मुकेश मालवीया, जगदीश कानडे, दिगंबर पिंपराले सरपंच, गजानन तुरे सरपंच, राजन कटकवार, सुरेश चौरिवार, सुरेश बोरले, दीपक राव वालोदे, रामेश्वर गोडसे, मुकेश शिवहरे, एड संतोष लांजेवार, डॉक्टर अशोक कल्लनवार , विजय सोंनवने, रमेश लांजेवार, अपशिंदे वकील साहब, मोहन गुजर, गजानन पटले, डि. एस. पिंप्राळे सरपंच, गंगा प्रभुदास जांभळे, लता अशोक धुवे, देवका महाजन, श्रीकृष्ण चवरे, पडलवार जी बैंक मैनेजर, दत्ता भंडारी जी, चंद्रकांत हुलेकर, मधुकर कलाल , चंदु सावजी, प्रभाकर रुमाले, नंदकिशोर उजवणे, प्रविण शिंदे , डॉ, मनिषा शिंदे, सुभाष तूरे, आदि समाज जन उपस्थित थे चर्चा सत्र का आभार प्रदर्शन संतोष खबलवार ने किया। मंच संचालन सचिन ऊके और नरेंद्र धुवारे ने किया