प. पू. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती पर शिवसेना द्वारा फल, छाछ व शीतपेय का वितरण..

695 Views

 

गोंदिया। गोंदिया जिला शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, शहर उपप्रमुख व शिवसेना प्रणीत महात्मा ज्योतिबा फूले चिल्लर सब्जी विक्रेता संघ प्रमुख राजू नागरिकर के तत्वावधान में आज 14 अप्रैल विश्वरत्न परमपूज्य डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 132 वीं जयंती के पावन अवसर पर गोंदिया शहर पुलिस थाने के सामने स्टॉल लगाकर, फल, ककड़ी, तरबूज, पपीता, पानी व छाछ का वितरण कर रैली में आये हज़ारों लोगों को डॉ. बाबासाहेब की जयंती पर बधाई दी गई।

इस अवसर पर शहर उपप्रमुख रोहित भारद्वाज, राजेश येटरे, संतोष नागरिकर, संदीप उन्दिरवाड़े, भीमराव नंदेश्वर, सोनू सोनकुसरे, बलराम दूरगानी, गोपाल बनकर, नंदकिशोर डोंगरे, मनीष धुवारे, कुनाल काटेवार, भूरी वासनिक, विक्की चवरे, विशाल शिवनकर इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिती रही।

Related posts