412 Views
केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में महंगाई व बेरोजगारी को लेकर यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई का धड़क मोर्चे का आयोजन..
प्रतिनिधि। (8अप्रैल)
गोंदिया। कल 9 अप्रैल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विद्यार्थी विंग “एनएसयूआई” का 53वां वर्धापन दिन के अवसर पर गोंदिया जिला एनएसयूआई द्वारा पक्ष ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम राज्य के पूर्व मंत्री विजय वडेटटीवार के शुभ हस्ते सुबह 11 बजे शहीद भोला कांग्रेस भवन गोंदिया में होंगा।
इसी दिवस के उपलक्ष्य में यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में बढ़ती बेरोजगारी व बेतहाशा महंगाई को लेकर सुबह 11.15 बजे धड़क मोर्चे का आयोजन किया गया है जहाँ पूर्व मंत्री श्री वडेटटीवार की उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुणाल राऊत, विधायक सहसराम कोरोटे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप बंसोड, कांग्रेस प्रदेश सचिव अमर वरहाड़े, पीजी कटरे, प्रदेश महासचिव शिवानीताई वडेटटीवार, जिला उपाध्यक्ष अशोक (गप्पू) गुप्ता आदि सहित पक्ष पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी।
सरकार के विरुद्ध धड़क मोर्चा व एनएसयूआई के वर्धापन दिवस पर कार्यकर्ताओं को उपस्थिती की अपील एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरीश तुलसकर ने की है।