405 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। आज गोंदिया दौरे पर आए दक्षिण पूर्व मध्य रेल विभाग के महाप्रबंधक अलोक कुमार व मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी के गोंदिया आगमन पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के शिष्ठमंडल व्दारा स्वागत किया गया।
उनके आगमन पर शिष्टमंडल ने सांसद प्रफुल पटेल की ओर से गोंदिया – भंडारा जिले के रेलवे स्टेशनों की विभिन्न समस्याओ से जीएम को अवगत कराने हेतू पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में ज्ञापन सौपा गया। सांसद प्रफुल पटेल की ओर से दिए गए सुझाव व समस्याओ को शीघ्र निराकरण करने का महाप्रबंधक व्दारा आश्वासन दिया गया।
इस शिष्ठमंडल में सर्वश्री विनोद हरिनखेड़े, अशोक सहारे, विनीत सहारे, रवि मूंदड़ा, रफीक खान, राजेश दवे, महेश करीयार, राजा जैन, लखन बहेलिया, नागरतन बंसोड़, सहित पक्ष पदाधिकारी उपस्थित थे।