सडक अर्जुनी: बौद्धनगर में जल जीवन मिशन अंतर्गत पाणीपुरवठा योजना का भूमिपूजन संपन्न..

141 Views
प्रतिनिधी।
सडक अर्जुनी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनकी महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल, हर घर जल उपलब्ध कराने के हेतु से जल जीवन मिशन योजना की शुरुवात संपूर्ण देश में की गई है. जिसमें हर घर में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने का मानस शासन ने बनाया है. जिसके चलते सडक अर्जुनी तालुका के बौद्धनगर में जलजीवन मिशन योजना अंतर्गत पानी पुरवठा योजना का भूमिपूजन राज्य के माजी सामाजिक न्याय मंत्री तथा गोंदिया जिले के माजी पालकमंत्री इंजि.राजकुमार बडोले इनके हस्ते संपन्न हुआ.
कार्यक्रम प्रसंगी संबोधन में माजी मंत्री बडोले ने कहा की, पानी की समस्या यह बहोत बड़ी समस्या है और आजादी के ७५ साल बाद भी हमें पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. पानी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रथमः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्होने बड़े स्तर पर हर घर में पानी पहुचाने का कार्य मिशन के तौर पर शुरू किया है. जिसके चलते पानी हेतु संघर्ष कुछ हद तक नागरिको को नही करना होगा और इसका सबसे ज्यादा लाभ महिलाओ को होगा.
इस कार्यक्रम में जिल्हा परिषद सदस्य निशाताई तोडासे, पंचायत समिती सडक अर्जुनी के उपसभापती श्री. शालिंदर कापगते, पंचायत समिती सदस्य डॉ. रुकिराम वाढई, सपनाताई नाईक, माजी सभापती पद्माताई परतेकी, श्री.लक्ष्मीकांत धानगाये, श्री.देवाजी बनकर, डॉ. सुशील लाडे, श्री.बिरला गणवीर, संरपच प्रिती राऊत, उपसरपंच श्री.हरीचंद्र कोसमे इनके सह ग्रामपंचायत सदस्य एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related posts