गोंदिया : कल से 10वीं बोर्ड परीक्षा प्रारंभ, 100 केंद्रों पर 18224 विद्यार्थी देंगे परीक्षा…

614 Views
प्रतिनिधि। (01 मार्च)
गोंदिया। राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा कल 2 मार्च से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा व्यवस्थित तैयारियां की जा रही हैं। जिले में 10वीं के लिए 100 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। इन केंद्रों में 18224 विद्यार्थी परीक्षा देने जा रहे हैं।
शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी, गट शिक्षा अधिकारी सहित चार भरारी दल एवं जिलाधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मंडल की अलग टीम रहेगी. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर राजस्व अधिकारियों की पदस्थापना की जाएगी। हो सके तो ऐसे केंद्रों की फिल्म भी बनाई जाएगी।
प्रत्येक तालुक में एक भरारी टीम और प्रत्येक केंद्र पर एक पूर्णकालिक सिटिंग टीम होगी।
शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि परीक्षा के दौरान कदाचार पर अंकुश लगाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
जिले में 10वीं कक्षा के लिए 100 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसके गोंदिया तालुका में 31, आमगाँव में 10, सालेकसा में 6, देवरी में 9, अर्जुनी मोर. में 10, सड़क अर्जुनी में 9, गोरेगांव में 10 और तिरोडा तालुका में 15 परीक्षा केंद्र हैं। इन केंद्रों से 18224 विद्यार्थी परीक्षा देने जा रहे हैं।
परीक्षा पारदर्शी, भयमुक्त वातावरण में हो इसे लेकर सभी टीम को सतर्क रहना चाहिये। सभी प्रधानाध्यापकों को स्कूल स्तर पर उचित योजना बनाकर परीक्षाओं को नकल मुक्त करने पर संकल्पित रहना चाहिये ऐसा आव्हान माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षणाधिकारी कादर शेख ने किया।

Related posts