जनता के आमदार की अधोसंरचना के तहत गोंदिया शहर व ग्रामीण में २२५ करोड़ के विकास कार्य को मंजूरी, 100 करोड़ के कार्यो का मार्ग भी प्रशस्ति पर..

778 Views

प्रतिनिधी/गोंदिया

गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से गोंदिया शहर सहित गोंदिया ग्रामीण के मुख्य मार्गो के लिए २२५ करोड़ के कामो को मंजूरी मिली है साथ ही १०० करोड़ के काम प्रस्तावित किए गए है जिसे जल्द ही मंजूरी मिलेगी.गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक मंजूरी है जो की पिछले २७ वर्षो में इतने रुपयों की निधी प्राप्त नही हुई थी.परंतु विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से विकासशैली से कामो को मंजूरी प्राप्त हुई है.

गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले २७ वर्ष तक विकास के नाम पर धांदली ही की गई और विकास के नाम पर केवल जनता को भ्रमित कर गुमराह करने का कार्य किया गया. २७ वर्षो के कामो के तुलना में अधिक कामो को मंजूरी अभी मिली है जिससे गोंदिया शहर के और ग्रामीण के मार्गो पर सडको का जाल बिछेगा. जिससे गोंदिया शहर में आनेवाले ग्रामीण के सभी मार्ग का चौड़ीकरण और मजबुतीकरण का कार्य किया जायेगा जिससे ग्रामीण भाग के नागरिको को शहर आने में तकलीफ का सामना नही करना पड़ेगा.

मंजूर कामो का विवरण

१) बनाथर ते वडेगांव रस्त्यावर उंच्‍च पुलिया बांधकाम के लिए १.५० करोड़ रूपये,

२) कामठा, छिपिया, बुद्धुटोला, कटंगटोला वडेगांव रस्‍ते का चौडीकरण के लिए ९ करोड़ रूपये,

३) पांगडी गाव से किडगीपार तक मार्ग के लिए २ करोड़ रूपये,

४) दत्‍तोरा से इर्री मार्ग पर (इर्री गाँव में रस्ता चौडीकरण के काम के लिए ५५ लाख रूपये,

५)कटंगी से बरबसपुरा मार्ग पर तडका हॉटेल से बरबसपुरा तक मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए ५० लाख,

६) कुडवा से धापेवाडा मार्ग पर धापेवाडा गाँव में चौडीकरण का काम के लिए ५० लाख,

७) कासा से काटी मार्ग पर कासा गांव के अंतर्गत छोटे पुल का बांधकाम के लिए १ करोड़ रूपये,

८) मुर्री पिंडकेपार मार्ग पर पिंडकेपार मंदीर के पास पुल का बांधकाम के लिए १.५० करोड़ रूपये,

९) मुंडीपार (खु.) से कामठा मार्ग पर मुंडीपार गांव में रस्ता मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए ५० लाख रूपये,

१०) अदासी से गुदमा से मोरवाही मार्ग पर अदासी से आवरीटोला गुदमा मार्ग पर रस्‍ता चौडीकरण के काम के लिए ४ करोड़ रूपये,

११)हिवरा गाँव से रमानी लाँन तक चौडीकरण के लिए १.५० करोड़ रूपये,

१२) कोरणी से काटी मार्ग पर काटी से तेढवा गाँव तक मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए ६० लाख रुपये,

१३) रमानी लाँन ढाकनी से चुटीया तक चौडीकरण रस्‍ता के लिए ५.०० करोड़,

१४) दासगांव से बिरसी मार्ग पर बिरसी गाँव के पास छोटे पुल के बांधकाम के लिए १.६० करोड़ रूपये,

१५) कोरणी से कारूटोला मार्गपर कारूटोला में छोटे पुल का बांधकाम के लिए १.६३ करोड़ रूपये,

१६) रावणवाडी, से कामठा मार्ग पर एअरपोर्ट से कामठा गाँव तक मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण और कामठा गांव में सिमेंट रस्‍ता बांधकाम के लिए ३ करोड़ रूपये,

१७) पांगडी से चुटीया से मुर्री मार्ग पर मुर्री से चुटीया तक सिमेंट रस्‍ता बांधकाम के लिए १० करोड़ रूपये,

१८) कामठा से सतोना मार्गपर सतोना गाँव में सिमेंट रस्‍ता बांधकाम के लिए १.५० करोड़,

१९) कुडवा से दासगांव मार्ग पर दासगांव से मंडियाटोला तथा गिरोला से दासगांव मार्ग का मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए २.५० करोड़ रूपये,

२०) बाजारटोला बघोली गर्रा मार्ग पर गर्रा रेलवे क्रासिंग से गर्रा गाँव तक मजबूतीकरण तथा डांबरीकरण और गर्रा गाँव में सीमेंटीकरण के लिए २.५ करोड़ रूपये,

२१) सोनबिहरी से बलमाटोला मार्ग का बांधकाम तथा मजबूतीकरण के लिए २.५ करोड़ रूपये,

२२) मुंडीपार से बटाना मार्ग के पर मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए २.५० करोड़ रूपये,

२३) काटी से तेढवा मार्ग पर उच्‍च पुल का बांधकाम के लिए ५ करोड़ रूपये,

२४) बाजारटोला गाँव में सिमेंट रस्‍ता बांधकाम के लिए १.५० करोड़ रूपये,

२५) मुख्‍यमार्ग (नेशनल हायवे) से जिरूटोला और काटी से तेढवा के बीच मजबूतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए ४.५० करोड़ रूपये,

२६) अदासी से गुदमा मार्ग पर गुदमा गाँव में सिमेंट रस्‍ता बांधकाम के लिए, ३.३० करोड़ रूपये,

२७) पांगडी से चुटीया से मुर्री मार्ग पर चुटीया से पांगडी तक मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए २.५० करोड़ रूपये,

२८) कुडवा से धापेवाडा मार्ग पर निलागोंदी से सालइटोला में डांबरीकरण तथा मजबुतीकरण के लिए १.४० करोड़ रूपये,

२९) हिवरा से रतनारा मार्ग पर मजबूतीकरण व डांबरीकरण के लिए २.५० करोड़ रूपये,

३०) कुडवा धापेवाडा रस्ता पर कुडवा फाटा आंबेडकर चौक तक सीमेंट रस्ता बांधकाम के लिए १.५० करोड़ रूपये,

३१) फुलचुर नाका से मनोहर चौक जयस्तंभ चौक आंबेडकर चौक, उड़ान पुल से बस स्टॉप से बालाघाट टी.पाईंट तक मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए ६ करोड़ रूपये,

३२) सोनपुरी से नवेगांव मार्ग के मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए २.४० करोड़ रूपये, नवेगांव से धापेवाडा तक मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए २.४० करोड़,

३३) कुडवा से धापेवाडा MIET College से कृषी गार्डन और हिवरा से रतनारा मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए १ करोड़ रूपये,

३४) भागवतटोला से मुर्री मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण (स्टेट हायवे रस्ता) के लिए २.५० करोड़ रूपये,

३५) कुडवा से जब्‍बारटोला मार्ग पर जब्‍बारटोला से लहीटोला मार्ग का मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए २.४० करोड़ रूपये,

३६) गिरोला से रायपुर मार्ग पर मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए २ करोड़ रूपये, ३७) लोहारा से रतनारा मार्ग के मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए, ८० लाख रूपये, ३८) मुरपार से बघोली मार्ग पर डांबरीकरण के लिए १.४० करोड़ रूपये,

३९) घिवारी से शिवणी मार्ग के लिए मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए १ करोड़ रूपये,

४०) कोरणी से कारूटोला रस्ते का मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए १.५० करोड़ रूपये,

४१) हिवरा से जब्‍बारटोला मार्गपर मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए ६० लाख रूपये,

४२) सतोना, महादेवघाट मार्ग का मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए १ करोड़ रूपये,

४३) पांजरा,से मंगरूटोला से लंबाटोला से गिरोला रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए २ करोड़ रूपये,

४४) मुरपार से सिरपुर रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए २९ लाख रूपये,

४५) शिवणी से गर्रा रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए १ करोड़ रूपये

४६) गर्रा ते बघोली मार्ग के लिए २ करोड़ रूपये,

४७) नवेगांव से सोनबिहरी मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए २.१० करोड़ रूपये,

४८) लोधीटोला (सावरी) से गर्रा खुर्द रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए १ करोड़ रूपये,

४९) लोहारा में सिमेंट रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए ३० लाख,

५०) मुरपार में सिमेंट रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए ३० लाख,

५१) घिवारी,में सिमेंट रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए ३० लाख रूपये,

५२) कारूटोला में सिमेंट रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए ३० लाख रूपये,

५३) हिवरा, में सिमेंट रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए ३० लाख रूपये,

५४) पांजरा में सिमेंट रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए ३० लाख रूपये,

५५) सोनबिहरी में सिमेंट रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए ३० लाख रूपये,

५६) काटी, मरारटोला में सिमेंट रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए ३० लाख,

५७) उमरी, उमरीटोला में सिमेंट रस्‍ता मजबुतीकरण व डांबरीकरण के लिए ३० लाख रूपये,

५८) कुडवा ते धापेवाडा मार्ग के बांधकाम के लिए १५ करोड़ रूपये, फुलचुर नाका से कलेक्टर ऑफिस चौक तक मार्ग के लिए १० करोड़ रूपये,

५९) रावणवाड़ी से कामठा मार्ग के लिए ३ करोड़,

६०) नवेगांव धा. से देवरी तक रस्‍ता चौडीकरण के लिए ४ करोड़ रूपये,

६१) छिपीया, कटंगटोला मार्ग पर मजबुतीकरण तथा डांबरीकरण के लिए ४० लाख रूपये, ऐसे कुल २२५ करोड़ के कामो को सफलतापूर्वक मंजूरी प्राप्त हुई है. इन सभी कामो की टेंडर प्रक्रिया हो गई और कुछ कामो की टेंडर प्रक्रिया आनेवाले कुछ ही दिनों में होनेवाली है.

Related posts