महाशिवरात्रि: शिवालयों में गूंजे ‘ॐ नम: शिवाय’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारे

399 Views

गोंदिया: महाशिवरात्रि पर शिवालय ‘ॐ नम: शिवाय’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारों से गूंज उठे. शिव की भक्ति में अपार शक्ति है. महाशिवरात्रि पर शिव की आराधना का विशेष महत्व होता है. महाशिवरात्रि पर जिले के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा.
महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में आस्था एवं भक्ति का अदभुत नजारा दिखाई दिया. मंदिरों को रोशनी से सजाया गया. तीर्थक्षेत्र नागराधाम और कामठा के संत लहरी आश्रम स्थित शिवालय की शानदार सजावट की गई.
जिले के पिंडकेपार, नागरा, भानपुर, कामठा, पोंगेझरा, चोरखमारा, प्रतापगढ़, ज्ञान गंगेश्वर, गढ़भवानी, शिवधाम फूलचूर देवस्थान पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. अर्जुनी मोरगांव के प्रतापगढ़ पहाड़ी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

Related posts