597 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। सांसद प्रफुल्ल पटेल के 17 फरवरी को जन्मदिन के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
कल 17 फरवरी शुक्रवार को सुबह 10 बजे – प्लेसमेंट इन कॉर्पोरेट का आयोजन एन एम डी कॉलेज, गोंदिया में, वही सुबह 10 बजे – भव्य रक्तदान शिबीर का आयोजन एन एम डी कॉलेज के एम. बी. ए हॉल, गोंदिया में, इसी समय 10 बजे नगर परिषद स्कूल छोटा गोंदिया में बाल रोग निदान शिविर, सुबह 10.10 बजे कृषि प्रदर्शनी व विविध कार्यक्रम ग्राम कुरहाडी (गोरेगाँव तहसील) स्थित शहीद जाम्या तिमया स्मारक में, सुबह 10.30 बजे रक्तदान व आरोग्य जांच शिविर कुंभारे नगर पीपी कॉलेज गोंदिया, सुबह 11 बजे शैक्षणिक प्रदर्शनी व योगा शिविर एस. एस. गर्ल्स कॉलेज, गोंदिया में, सुबह 11 बजे डीबी साइंस कॉलेज गोंदिया में मोटिवेशनल स्पीच ( श्री चरणलक्की राज, हैद्राबाद ), 11 बजे सीजे पटेल कॉलेज तिरोड़ा में सांस्कृतिक व क्रीड़ा महोत्सव, 11 बजे एमबी पटेल कॉलेज सालेकसा में फल वितरण, 11 बजे त्रिवेणी स्कूल श्रीनगर गोंदिया की स्कूल में शालेय विद्यार्थियों को सामग्री वितरण, 11 बजे आरोग्य शिविर मयूर लान कटँगी, 11 बजे आरोग्य जांच शिविर महाप्रज्ञा बुद्ध विहार तिरोड़ा, 11.30 बजे वरक्षारोपण व आरोग्य शिविर एमबी पटेल कॉलेज सड़क अर्जुनी,
दोपहर 12 बजे सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल के जन्मदिवस पर जन्मदिन कार्यक्रम राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन, रेलटोली गोंदिया में रखा गया है।
इसी तरह दोपहर 12 बजे फल वितरण जिला शासकीय अस्पताल में, 12 बजे यूथ फेस्टिवल उद्घाटन पोवार बोर्डिंग में, दोपहर 12 बजे पर्यावरण जागृती रैली एमबी पटेल कॉलेज देवरी, दोपहर 1 बजे प्रबोधन कार्यक्रम व सिलाई मशीन वितरण भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी सभागृह. न.प. गांधी विद्यालय तिरोड़ा में, शाम 5 बजे भजन संध्या टी.बी.टोली, पेट्रोल पम्प के पास, गोंदिया में रखा गया है।
इसी तरह सांसद निधि अंतर्गत भूमिपूजन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे- बड़ेगांव, 1 बजे सतोना, दोपहर 1.30 बजे कासा, 2 बजे दासगाँव में आयोजित किया गया है। सभी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील आयोजको ने की है।