14 फरवरी को गौमाता को गले लगाकर मनाने की अपील..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। आगामी 14 फरवरी को पाश्चात्य सभ्यता के अनुसार व्यापक पैमाने में युवक-युवतियां इस दिन को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाकर देश की सभ्य संस्कृति को दागदार करती है। हमनें ऐसी सभ्यता जो देश के भविष्यकर्ता को, भावी पीढ़ी को गलत मार्ग पर ले जाने प्रेरित करती है उसे त्याग कर पूजा-अर्चना पर ध्यानकेन्द्रित करना चाहिये। उक्त आशय गोंदिया जिला गौरक्षा प्रमुख बालाराम व्यास से व्यक्त किया।
श्री व्यास ने कहा, 14 फरवरी वेलेंटाइन डे का बजरंग दल सदैव कड़ा विरोध करती आई हैं। इस बार भी हम अस्मिता को दाग पहुँचाने वाली इस पाश्चात्य संस्कृति के खिलाफ है। अगर इस दिवस पर कोई भी युवक, युवती आपत्ति जनक अवस्था में दिखाई देता है तो बजरंग दल उनपर कार्रवाई कर उनके माता पिता को सूचित करेगा।
गौरक्षा प्रमुख बालाराम व्यास ने कहा, इस दिन युवक-युवतियों ने अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु मंदिरों पर जाकर पूजा-अर्चना करनी चाहिये। उन्होंने कहा, भारत के पशु कल्याण बोर्ड की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है कि 14 फरवरी का दिन ” cow hug day” के रूप में मनाना चाहिए। उस दिन जनता से गौमाता को गले लगाने की अपील की है और यह दावा किया है कि इससे भावनात्मक समुद्री आयेगी और व्यक्तिगत सामुहिक खुशी बढ़ेगी उस दिन मातृ पितृ दिन मनाए ऐसी अपील जिला गौरक्षा प्रमुख बालाराम व्यास ने की है ।