505 Views
केंद्रीय अध्यक्ष ऍड योगेश अग्रवाल द्वारा जयेश वर्मा को सौंपी गई बापू संगठन के जिलाध्यक्ष की कमान..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। देश में शांति और अहिंसा का मार्ग अपनाकर देश के सुख-समृद्धि के लिए बलिदान देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी के 74वीं पावन पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय बापू युवा संगठन ने गांधीजी का स्मरण कर उनके चरणों में श्रद्धा के फूल अर्पित किए वही बापू के स्वप्नों के भारत हेतु उनके उपदेशों को आत्मसात कर उनके मार्ग पर चलने का प्रण लिया गया।
30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय बापू युवा संगठन द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम शासकीय विश्राम गृह में आयोजित किया गया था, जहा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एड. योगेश अग्रवाल (बापू) की उपस्थिति में संगठन के सभी पदाधिकारियों ने गांधीजी का स्मरण कर उन्हें अभिवादन किया एवं उनके चरणों में श्रद्धा के फूल अर्पित किए।
इस पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष सभा का आयोजन भी केंद्रीय अध्यक्ष ऍड योगेश अग्रवाल बापू की अध्यक्षता में किया गया। जहा अखिल भारतीय बापू युवा संगठन की नई जिला कार्यकारिणी घोषित की गई।
नई कार्यकारिणी के तहत गोंदिया के कर्मठ समाजसेवी व जुझारू व्यक्तित्व के धनी जयेश वर्मा को अ.भा बापू युवा संगठन के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी पदाधिकारियों ने उनकी इस नियुक्ति पर जोरदार स्वागत किया।
इसी प्रकार नई जिला कार्यकारिणी के तहत गोंदिया जिल्हा प्रभारी डा. बबन मेश्राम द्वारा जिल्हा संयोजक के रूप मे भुपेंद्र वैद्य, जिला उपाध्यक्ष के रुप में अविनाश भांडांरकर, पांडुरंग मानकर, गोरेलाल कुसराम, पत्रकार जावेद खान एवं केदार शरणागत को नियुक्त किया गया।
इसी तरह संघटन के जिला महासचिव के रूप में टी.जी. तुरकर सर, एम. के. राव, बीणाराम चौरागडे, आनंद नागपुरे, सचिव के रूप में संजय अंबुले, रामविलास बिसेन, धनिराम बारईकर, विजय दयानी, सह सचिव के रूप में इमरान शेख, सुरेश साठवने, दुर्गेश कटरे, उपसचिव के रूप में निखिल पारधी, सचिन बाहेकर की नियुक्ती केंद्रीय अध्यक्ष की अनुमती से की गई।
इसी श्रखला में संगठन के गोंदिया तालुका अध्यक्ष के रूप में ऍड. योगेश अग्रवाल ने अध्यक्ष के रूप में प्रफुल उके का मनोनयन किया। तालुका कार्यकारणी के कार्याध्यक्ष के रूप में धनेंद्र भुजाडे, उपाध्यक्ष संतोष खरवडे, महेश वैद्य, सुरेश साठवने बरबसपूरा, महेश पगरवार, महासचिव के रूप में निलेश लांजेवार, सुनील राऊत, संजय पटले, सचिव के रूप में उमेश हर्षे, प्रकाश पाठक, दुर्गेश पतेह, सहसचिव के रूप मे सुरजबन्सी न्यायकरे, संजय शिवणकर, फैजल खान को नियुक्ती प्रदान की गई ।
गोंदिया शहर के संगठन के अध्यक्ष के रूप में ऍड अग्रवाल की अनुमती से सुनील गजभिये को मनोनीत किया गया। उनकी कार्यकारणी के रूप में शहर कार्याध्यक्ष इंद्रराज बनकर, उपाध्यक्ष के रूप में जे. कोटेश्वर राव, संतोष कुंभरे, सुखबहादूर राय, महासचिव सागर कुंभरे, राजू खामले को मनोनीत किया गया ।
गोंदिया शहर महिला अध्यक्ष के रूप में ऍड अग्रवाल की अनुमती से श्रीमती रश्मी केशवानी को नियुक्त किया गया। उनकी कार्यकारणी के रूप में कार्याध्यक्ष अनिता रॉय, उपाध्यक्ष के रूप मे हंसा झवानिया, प्रतिभा जुले, तिवारी मॅडम, महासचिव के रूप में गीता जांभूळकर को नियुक्त किया गया ।
गोंदिया तालुका विद्यार्थी समिती के तालुका अध्यक्ष के रूप में रोहित बिसेन को एवं तिरोडा तालुका विद्यार्थी समिती अध्यक्ष के रूप में नितेश आगाशे को मनोनीत किया गया । संगठन की दिव्यांग समिती के जिल्हाध्यक्ष के रूप में योगेश लिल्हारे का मनोनयन किया गया ।
सभा में सभी पदाधिकारीयो ने अपना पदभार ग्रहण किया एवं संगठन के लिये निष्ठा से कार्य करने की बात कही। अंत में आभार प्रदर्शन संगठन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष जयेश वर्मा ने किया एवं उन्हे प्रदान की गई जवाबदारी पूर्ण क्षमता से निभाने का आश्वासन दिया।