गोंदिया: बाढ़ के हालातों पर मदद के लिए आगे आये विधायक डॉ. परिणय फुके, दोनों जिलों की स्थिति पर नजर..

608 Views

आपात स्थिति से निपटने जारी किया दोनों जिले के स्वीय सहायकों का मोबाईल नम्बर..

प्रतिनिधि। 14 जुलाई
गोंदिया/भंडारा। पिछले तीन दिनों से निरंतर जारी बारिश ने पूर्व विदर्भ में हाहाकार मचा दिया है। बारिश के चलते नदी-नाले, जलाशय व तालाब लबालब हो गए है। गोंदिया-भंडारा जिले में आसमानी संकट के चलते अनेकों की मौत हो गई है वही घरों, खेतों को भारी नुकसान हुआ है। 13 जुलाई को तुमसर/मोहाड़ी से बहने वाली वैनगंगा नदी के बीचोबीच माडगी मंदिर में 15 भाविक बुरी तरह फंस गए थे। ऐसे हालात में पूर्व पालकमंत्री एवं वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके मदद के लिए दौड़ते नजर आएं।
भंडारा-गोंदिया विधान परिषद क्षेत्र के विधायक डॉ. परिणय फुके ने नदी के बीच मंदिर में फंसे 15 भाविकों को सुरक्षित बाहर निकालने जिलाधिकारी से बातचीत कर राज्य आपदा विभाग की खोज व बचाव टीम को वहां भेजने में फुर्ती दिखाई, वही भाजपा कार्यकर्ताओं को भी सहयोग के लिए आगे किया। ये सभी भाविक आज सुरक्षित मंदिर से रेस्क्यू कर निकाले गए है।
दोनों जिलों में हालात बेकाबू से दिखाई दे रहें है। बाढ़ की स्थिति से दोनों जिले जलमग्न हो गए है। नदी-नालों, जलाशय के किनारों के गाँव में बाढ़ के हालात है। ऐसे स्थिति में विधायक डॉ. परिणय फुके लगातार दोनों जिलों के जिलाधिकारी, आपदा विभाग के संपर्क में है एवं वर्तमान हालातो पर नजर रखे हुए है।
पूर्व पालकमंत्री श्री फुके ने इस आसमानी संकट के दौर में आम नागरिकों की हर संभव मदद के लिए दोनों जिलों में अपने स्वीय सहायकों एवं टीम को आगे कर दिया है। फुके ने कहा, किसी भी जगह कोई भी अप्रिय घटना होने, मदद की जरूरत पड़ने पर वे गोंदिया और भंडारा जिले में उनके स्वीय सहायकों को नीचे दिए गए नम्बर पर कॉल कर मदद मांग सकते है। हम तत्काल मदद उपलब्ध कराएंगे।
स्वीय सहायक (P. A.)
गोंदिया जिला- अभय अग्रवाल 9423323114
भंडारा जिला- दिवाकर मने-8668266990
तुमसर-मोहाड़ी- राकेश सिंगाड़े 9923462225

Related posts